Himachal Pradesh Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भी लगातार बारिश से लोगों का बुरा हाल है. इस बीच प्रदेश में फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य में बारिश को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में अगले 48 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.


मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में 6 सितंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव रहने की संभावना के चलते भारी वर्षा होने का अनुमान है. राज्य में भारी बारिश के चलते पहले ही काफी नुकसान हो चुका है.


किन-किन जिलों में होगी बारिश?


हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू सहित राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. भारी बारिश और उनसे बने खराब हालात की संभावना को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने की सलाह दी गई है. 7 सितंबर तक मौसम अधिक खराब रहने की संभावना है. 


धर्मशाला में बादल फटने से बढ़ी मुसीबत


हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के धर्मशाला के खनियारा में शुक्रवार को बादल फटने (Cloud Burst) के बाद लोगों की मुसीबत काफी बढ़ गई. पानी का बहाव इतना अधिक तेज था कि कई दुकानें बह गईं और कई घरों में मलबा जमा हो गया. हालांकि बादल फटने की घटना में किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. पानी के तेज बहाव के चलते ट्रांसफार्मर बर्बाद होने के चलते बिजली व्यवस्था बाधित रही. आसपास की सड़कों को भी नुकसान हुआ, जिससे गाड़ियों की आवाजाही काफी प्रभावित हुई.


ये भी पढ़ें:


Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में बारिश से अब तक 1981.86 करोड़ का नुकसान, केंद्र को सौंपा ज्ञापन


Earthquake: अंडमान निकोबार द्वीप समूह में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई तीव्रता