चीन सीमा विवाद पर हिमाचल कांग्रेस ने लगाया आरोप, सीएम जयराम बोले- गलत सूचना न फैलाएं
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों को दरकिनार किया है. सीएम ठाकुर ने आरोपों पर कहा है कि इस तरह की गलत सूचना प्रसारित करने की कोई आवश्यकता नहीं है.
![चीन सीमा विवाद पर हिमाचल कांग्रेस ने लगाया आरोप, सीएम जयराम बोले- गलत सूचना न फैलाएं Himachal Pradesh Jai Ram Thakur Congress president Kuldeep Singh Rathore allegations China is building infrastructure along the border area चीन सीमा विवाद पर हिमाचल कांग्रेस ने लगाया आरोप, सीएम जयराम बोले- गलत सूचना न फैलाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/0cfb0eb31d4f96b53dd0c2f35b43d3e5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच कई मौकों पर तनाव देखने को मिला है. इस बीच हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आरोप लगाया गया है कि चीन सीमा क्षेत्र पर इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. जिस पर अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जवाब दिया है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आरोपों को दरकिनार किया है. सीएम ठाकुर ने आरोपों पर कहा है कि इस तरह की गलत सूचना प्रसारित करने की कोई आवश्यकता नहीं है. हम वहां गए थे और केंद्र को स्थिति के बारे में बताएंगे.
There is no need of circulating this kind of misinformation. We went there & will present the situation infront of the Centre: Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur over state Congress president allegations that China is building infrastructure along the border area pic.twitter.com/nDzXO6WGn9
— ANI (@ANI) May 30, 2021
बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने हाल ही में आरोप लगाते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चीन सीमा विवाद को लेकर लापरवाही बरती है. उन्होंने कहा कि चीन की ओर से हिमाचल की सीमा पर पक्के मकान और सड़कें बनाई जा रही हैं और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.
कुलदीप राठौर की ओर से कहा गया कि हिमाचल के सीएम की ओर से वक्त रहते दौरा किया गया होता तो ऐसे स्थिति शायद आज नहीं आती. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी भेजी गई. इसमें हिमाचल के साथ चीन की लगती सीमा पर गतिविधियों और लोगों की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)