Himachal Pradesh: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश बनी आफत, जगह जगह भूस्खलन और बाढ़ से मुसीबत, अबतक 140 की मौत
Himachal Pradesh Flood: मौसम विभाग ने राज्य में अगले 4 दिन भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. आगामी 4 अगस्त तक मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy Rains) का येलो अलर्ट जारी किया गया
![Himachal Pradesh: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश बनी आफत, जगह जगह भूस्खलन और बाढ़ से मुसीबत, अबतक 140 की मौत Himachal Pradesh Monsoon Updates Heavy Rains Became Disaster in State Landslides And in Many Places ANN Himachal Pradesh: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश बनी आफत, जगह जगह भूस्खलन और बाढ़ से मुसीबत, अबतक 140 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/dfef2c90a713e91d2a7885bae7426dfb1659340737_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Pradesh Heavy Rains: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मानसून की भारी बारिश (Heavy Rains) आफत बनकर बरस रही है. जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में फ्लैश फ्लड की घटनाओं से जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है. कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, सिरमौर और शिमला जिलों में कुछ स्थानों पर रविवार को जमकर मेघ बरसे. लगातार हो रही बरसात की वजह से जगह-जगह भूस्खलन (Landslides), बाढ़ (Flood) और सड़कें धंसने का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग और जिला प्रसाशन ने घरों से बाहर निकलने पर लोगों को एहतियात बरतने और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी है.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राज्य में भारी बारिश की वजह से 10 कच्चे-पक्के मकान, 11 दुकानें और चार पशुशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं.
हिमाचल में बारिश और बाढ़ से मुसीबत बढ़ी
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में छह, हमीरपुर में दो, बिलासपुर में एक कच्चे मकान और सिरमौर में एक पक्के मकान को आंशिक नुकसान पहुंचा है. सिरमौर जिला में भारी वर्षा से नौ और चम्बा में दो दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं हैं. इसके अलावा भूस्खलन से 50 के करीब सड़कें, 100 ट्रांसफॉर्मर और 7 पेयजल परियोजनाएं बंद पड़ी हैं. अकेले मंडी जिला में 95 ट्रांसफॉर्मर और छह सड़कें बंद हैं.
हिमाचल में कई जगहों पर येलो अलर्ट
भारी बरसात की वजह से हादसों में एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 16 घायल हुए हैं. शिमला जिला में पहाड़ी से गिरने के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई है. मंडी में छह, ऊना में पांच, चम्बा में चार और सोलन में एक व्यक्ति घायल हुए हैं. मौसम विभाग ने राज्य में अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका जाहिर की है. आगामी 4 अगस्त तक मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कहां हुई सबसे तेज बारिश?
पिछले 24 घण्टों के दौरान कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला में सर्वाधिक 137 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई है. इसके अलावा भराड़ी में 77, बैजनाथ में 68, नैना देवी में 62, कुमारसेन और मशोबरा में 41-41, चूड़ी और कसौली में 36-36, मंडी में 35, पंडोह में 34, पालमपुर और डलहौजी में 32-32 और जोगेंद्रनाथ में 31 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
अबतक 140 लोगों की हुई मौत
हिमाचल प्रदेश में मानसून (Himachal Pradesh Monsoon) की बरसात से 29 जून से अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 233 घायल हुए है. 6 लोग अभी लापता है. बरसात से 4 सौ 52 करोड़ का नुकसान हो चुका है. सबसे ज्यादा नुकसान पीडब्ल्यूडी (PWD) को हुआ है. 104 पशु-पक्षी भारी बरसात (Heavy Rains) की भेंट चढ़ चुके हैं. 73 कच्चे और पक्के मकान पानी में बह चुके हैं. जबकि दो सौ कच्चे पक्के घरों को नुकसान हुआ है. 212 गौशालाएं पानी में बही हैं तो वहीं, 38 दुकानें और शेड भी बह गए हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)