शिमलाहिमाचल प्रदेश में बुधवार को हुए चार नगर निगमों के चुनावों में दो निगमों में बीजेपी, जबकि दो में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी.


राज्य निर्वाचन अधिकारी संजीव चौहान ने बताया कि सत्ताधारी बीजेपी मंडी और धर्मशाला में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, जबकि कांग्रेस को पालमपुर और सोलन में बहुमत मिला है. ये चुनाव इस बार पार्टियों के चुनाव चिह्न के आधार पर हुए थे.


हिमाचल प्रदेश के चार नगर निगमों के चुनाव में बुधवार को 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. मंडी, सोलन और पालमपुर नवगठित नगरीय निकाय है और यहां पहली बार चुनाव हुए. वहीं धर्मशाला नगर निगम के लिये पहली बार चुनाव अप्रैल 2016 में कराया गया था और तब यह चुनाव पार्टी के चुनाव चिन्ह पर नहीं लड़ा गया था. नगर निगम के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी 64 में से 43 वार्डों में अपने उम्मीदवार उतारे थे.


यह भी पढ़ें-


बंगाल चुनाव: बीजेपी की 'बी टीम' के आरोप पर ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी और ममता एक ही हैं


कोरोना संकट: आंकड़ों से समझिये दिल्ली में कैसे पांव पसार रहा है कोरोना का संक्रमण