ABP C-Voter Opinion Poll 2022: हिमाचल में किसको मिल सकता है कितना वोट शेयर? सर्वे में जानें
Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. इसमें सवाल किया गया कि हिमाचल में किसको कितना वोट शेयर मिल सकता है?
Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. शुक्रवार (14 अक्टूबर) को एलान करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि राज्य में एक चरण में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा. इससे पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर ओपिनियन पोल किया है. आज के इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 1 से 14 अक्टूबर के बीच हुए इस ओपिनियन पोल में 6,245 लोगों की राय ली गई है.
इस सर्वे में सवाल किया गया कि हिमाचल में किसको कितना वोट शेयर मिल सकता है? इस सवाल के जवाब में चौंकाने वाली बात सामने आई. सर्वे के अनुसार राज्य में बीजेपी को 46 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 35.2 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 6.3 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं अन्य को 12.5 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
WATCH | ओपिनियन पोल में वोट प्रतिशत के आंकड़ों पर बीजेपी, आप और कांग्रेस प्रवक्ता क्या बोले
— ABP News (@ABPNews) October 14, 2022
रूबिका लियाकत @RubikaLiyaquat के साथ
कौन बनेगा मुख्यमंत्री LIVE - https://t.co/smwhXUROiK #KBM2022 #Himachal #HimachalPradesh #HimachalPradeshElection #BJP #AAP #Congress pic.twitter.com/KO3KTLBVcO
हिमाचल में कितना वोट शेयर मिल सकता है?
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी- 46%
कांग्रेस- 35.2%
आप- 6.3%
अन्य - 12.5%
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-