ABP C-Voter Opinion Poll 2022: जयराम ठाकुर, अनुराग ठाकुर और प्रतिभा सिंह...कौन हैं सीएम की पहली पसंद? सर्वे में जानें लोगों की राय
Himachal Pradesh Opinion Poll 2022: हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर ये सर्वे किया गया है.
Himachal Pradesh ABP News C-Voter Survey: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. राज्य में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए ओपिनियन पोल किया है. आज के इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लन माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 1 से 14 अक्टूबर के बीच हुए इस ओपिनियन पोल में 6,245 लोगों की राय ली गई है.
इस सर्वे में सवाल किया गया कि हिमाचल में सीएम की पहली पसंद कौन है? इस सवाल के चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. 32 फीसदी लोगों ने जयराम ठाकुर को पहली पसंद बताया. 26 प्रतिशत लोगों ने अनुराग ठाकुर को चुना जबकि 18 प्रतिशत लोगों ने प्रतिभा सिंह को पहली पसंद बताया. वहीं 24 फीसदी लोग अन्य के साथ गए.
WATCH | हिमाचल में CM की पहली पसंद जयराम ठाकुर, आप का चेहरा कौन होगा? जानिए आप प्रवक्ता का जवाब
— ABP News (@ABPNews) October 14, 2022
रूबिका लियाकत @RubikaLiyaquat के साथ
कौन बनेगा मुख्यमंत्री LIVE - https://t.co/smwhXUROiK #KBM2022 #Himachal #HimachalPradesh #HimachalPradeshElection #BJP #JairamThakur #AAP pic.twitter.com/XSKCdtUOsY
CM की पहली पसंद कौन?
स्रोत- सी वोटर
जयराम ठाकुर- 32%
अनुराग ठाकुर - 26%
प्रतिभा सिंह- 18%
अन्य- 24%
नोट- abp न्यूज़ के लिए ये ओपिनियन पोल सी-वोटर ने किया है. आज के इस ओपिनियन पोल में सभी जातियों के लोगों से उनकी राय जानी गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.
ये भी पढ़ें-