Himachal Pradesh: युवा विजय संकल्प रैली में बोले PM मोदी, मिली-जुली सरकारों से देश को नुकसान हुआ लेकिन अब...
PM Modi: पीएम मोदी ने मंडी में युवा विजय संकल्प रैली को वर्चुअली संबोधित कर कहा कि, 'हिमाचल की जनता बीजेपी सरकार की वापसी का मन बना चुकी है.'
PM Modi Addresses Yuva Vijay Sankalp Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी में युवा विजय संकल्प रैली को वर्चुअल संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत युवाओं के बीच मौजूद ना हो पाने पर दुख जताते हुए किया. उन्होंने कहा कि, "हिमाचल प्रदेश में तय कार्यक्रम के तहत मुझे अब तक मंडी पहुंच जाना था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया. मैं सबसे पहले क्षमा प्रार्थी हूं, दिल्ली से ही आप सभी से संवाद कर रहा हूं."
पीएम ने कहा, "हिमाचल की युवा शक्ति ने हमेशा अलग-अलग मोर्चों पर देश को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है. पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम समेत हिमाचल के अनेक सेनानियों ने आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आजादी के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर से लेकर कारगिल युद्ध तक हिमाचल के जांबाजों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मां भारती का सिर ऊंचा रखा है."
मिली-जुली सरकारों से देश को नुकसान हुआ- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया का भरोसा भारत पर बढ़ा है. आज दुनिया भर के देश भारत से जुड़ना चाहते हैं. इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "हमारे देश में बहुत दश्कों तक सरकारें अस्थिर रहीं. किसी को बहुमत ना मिलने के चलते मिली-जुली सरकारें थी. सरकार कितने दिन चल पाएगी इसको लेकर नागरिकों के मन में शंका हुआ करती थी, दुनिया के मन में शंका हुआ करती थी जिस कारण भारत से कोई जुड़ना नहीं चाहता था. हालांकि, अब 8 साल पहले, साल 2014 से स्थिर सरकार है और अब भारत का हर नागरिक सरकार पर भरोसा करता है इसी तरह दुनिया भी भारत पर भरोसा करती है."
युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर देना बीजेपी की प्राथमिकता- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री आगे बोले, बीजेपी की सर्वोच्च प्राथमिकता हमेशा से रही है कि हम युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर दें. मुख्यमंत्री हों, सांसद हों, मंत्री हों, बीजेपी देश का वो राजनीतिक दल है जिसमें हर जगह युवाओं का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि, ऐसा इसलिए है, क्योंकि बीजेपी देश के युवाओं पर हिमाचल के युवाओं पर सबसे अधिक भरोसा करती है. अब देश की युवा शक्ति मिलकर आजादी के अमृत काल में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प पूरा करेगी.
Even in UP & Uttarakhand, govts used to change every five years but people elected the BJP govt again in recent Assembly elections in both the states. Now, people are understanding the importance of stable govt: PM Modi pic.twitter.com/2Jte2j0Qp8
— ANI (@ANI) September 24, 2022
बीजेपी सरकार की वापसी का मन बना चुकी है हिमाचल की जनता- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हिमाचल के लोग, हिमाचल के युवा भी, बीजेपी सरकार की वापसी का मन बना चुके हैं. हिमाचल के युवा जानते हैं कि साफ नीयत के साथ, ईमानदार नीयत के साथ हिमाचल का विकास कोई कर सकता है, तो वो भाजपा ही है. उन्होंने कहा, देश में दवाओं के रॉ-मैटेरियल में आत्मनिर्भरता के लिए आज जो काम चल रहा है, उसके लिए तीन राज्यों को चुना गया है. जिसमें से एक है अपना हिमाचल प्रदेश. जहां बल्क ड्रग्स पार्क बनाया जा रहा है.
देश के चार राज्यों में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाए जा रहे हैं, उसमें भी हिमाचल एक राज्य है.
यह भी पढ़ें.
Congress President Election: अशोक गहलोत, शशि थरूर, मनीष तिवारी...कौन कितने पानी में?