Himachal Pradesh Political Crisis: हिमाचल प्रदेश में राज्य सभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद मचे सियासी घमासान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. जयराम रमेश ने बुधवार (28 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि यह हिमाचल प्रदेश का जनादेश है. ये वहां के जनता का जनादेश है, जो कांग्रेस को मिला है. इसमें विश्वासघात नहीं होने देंगे. हमें जो जनादेश मिला है उसे पूरा करके रहेंगे.
जयराम रमेश ने कहा कि हमारे तीन ऑब्जर्वर हिमाचल प्रदेश में है. एक-एक विधायक से बात की जाएगी. जब तक वो अपनी रिपोर्ट नहीं देते, किसी भी तरह का कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. ऑब्जर्वर की रिपोर्ट आते ही अगर कठोर फैसले की भी जरूरत पड़ेगी तो वो लिया जाएगा.
'जनादेश वापस लेने का अधिकार सिर्फ जनता को'
जयराम रमेश ने कहा कि सरकार ऐसे नहीं गिरती है. जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया था, ऑपरेशन लोटस से सरकार नहीं गिर सकती. जनादेश वापस लेने का अधिकार जनता को ही है. जनता ही जनादेश वापस ले सकती है. इस तरह ऑपरेशन लोटस से सरकार नहीं गिर सकती.
'जनता ने पीएम मोदी को नकार के हमें जनादेश दिया था'
जयराम रमेश ने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता कांग्रेस सरकार को बचाना है. दिसंबर 2022 में कांग्रेस को ही स्पष्ट जनादेश मिला था. हिमाचल की जनता ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को नकारा था, जेपी नड्डा को नकारा था और अनुराग ठाकुर को नकारा था. जनादेश सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस को था. इस जनादेश का सम्मान करना चाहिए. हमने वचन लिया था कि उस जनादेश के आधार पर हम पांच साल के लिए एक संवेदनशील सरकार देंगे. हम गारंटियां लागू करने में लगे थे, लेकिन मोदी सरकार की एक ही गारंटी है कि सभी कांग्रेस सरकार को हिलाओ. हम यहां ऐसा नहीं होने देंगे. हमें विश्वास है कि हमारे तीनों प्रभारी सभी से बात करके कांग्रेस अध्यक्ष को एक रिपोर्ट पेश करेंगे और फिर जो निर्णय लेने होंगे वो लिए जाएंगे. कुछ कठोर निर्णय भी लेने होंगे, वो लेंगे.
1-2 बागी विधायकों के वापस आने की कही बात
जयराम रमेश ने कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 विधायकों में सए 1-2 विधायक वापस आ गए हैं. तीनों प्रभारी सभी विधायक से बात करके एक रिपोर्ट देगें. कांग्रेस ऑपरेशन लोटस का सामना कर रही है. आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी की तीनों प्रभारियों से बात हुई है.
क्रॉस वोटिंग पर भी बोले जयराम रमेश
जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्य सभा चुनाव के दौरान हुई क्रॉस वोटिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हम क्रॉस वोंटिग से भाग नहीं रहे हैं. क्रॉस वोटिंग हुई है, यह सच है और यह क्यों हुआ है इसका पता लगाया जाएगा. जिन्होंने क्रॉस वोटिंग की है, उनसे भी बात की जाएगी.
ये भी पढ़ें