हिमाचल चुनाव: 2 नवंबर को पीएम मोदी की रैली, योगी, शाह और राजनाथ भी करेंगे प्रचार
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 30 अक्तूबर से ही यहां चुनावी मोर्चा संभाल लेंगे.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अब पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने जा रही है. बीजेपी अपने दिग्गज नेताओं को राज्य में चुनाव प्रचार के लिए उतार रही है. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी दो नवंबर को चुनावी रैली करेंगे. दो नवंबर को पीएम मोदी, कांगड़ा के रेहन फतेपुर में 10 बजे रैली को संबोधित करेंगे और इसी दिन नाहन धौलाकुआं ज़िला सिरमौर में दो बजे रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की चार और पांच नवंबर को भी रैलियां होंगी लेकिन अभी तक इसको लेकर स्थान और समय तय नहीं किया गया है.
वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 29 और 30 अक्टूबर को छह रैलियां करेंगे. सीएम योगी 29 नवंबर को नाहन से प्रचार शुरू करेंगे और सोलन के अर्की में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा नालागढ़ हरोली में भी योगी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.
इसके अलावा दूसरे बीजेपी नेताओं का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 30 अक्तूबर से ही यहां चुनावी मोर्चा संभाल लेंगे. अमित शाह पांच दिन के हिमाचल के दौरे पर रहेंगे. शाह 30 अक्तूबर को बनीखेत में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जनसभा करेंगे.