Himachal Election 2022: शिमला में नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जीत पर नेताओं को बधाई दी. इस वक्त राजस्थान से गुजर रही 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने पद यात्रा को कुछ देर के लिए रोका और शिमला पहुंचे.


शपथ ग्रहण सामारोह में पहुंचे राहुल गांधी का सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने स्वागत किया. इस दौरान राहुल से मिलते ही प्रतिभा सिंह ने कहा कि हमने वादा किया था कि हम हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को वापस लाएंगे. इस पर मुस्कुराते हुए राहुल गांधी ने कहा की बधाई हो. 


मां के आशीर्वाद से यहां पहुंचा हूं: सुखविंदर सिंह सुक्खू 


सुक्खू ने शपथ समारोह में कहा कि पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे और पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी. इसके साथ ही सुक्खू ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं एक साधारण परिवार से होने के बावजूद सीएम बनने जा रहा हूं. मुझे यह मौका देने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार का शुक्रगुजार हूं. मेरी मां ने मुझे राजनीति में आने से कभी नहीं रोका. उन्हीं के आशीर्वाद से मैं आज यहां पहुंचा हूं.


राहुल गांधी ने कहा बधाई हो 


राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को 'बधाई हो'. यह जीत हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए एक नई शुरुआत है. इस दौरान इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पार्टी बहुत खुश है. हम भी बहुत खुश हैं. 


चार बार विधायक रहे सुक्खू


बता दें कि चार बार के विधायक, 58 वर्षीय सुक्खू राज्य में कांग्रेस के पूर्व प्रमुख रहे हैं. एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का भी काफी लंबे समय तक हिस्सा रहे हैं. वह वर्ष 2013 से 2019 तक पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष रहे. सुक्खू हिमाचल प्रदेश में युवा कांग्रेस नेताओं को बढ़ावा देने और उन्हें तैयार करने के पक्षधर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Sukhvinder Singh Sukhu: सारे दांव फेल...ऐसे CM की रेस में सब पर भारी पड़े सुक्खू, हिमाचल से लेकर दिल्ली तक है धमक