Himachal Rains: पुल, सड़क, कार, ट्रक... सैलाब के रास्ते में जो आया बहता चला गया, वीडियो में देखें बारिश का कहर
Himachal Pradesh Rains: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. पीएम मोदी ने राज्य के सीएम से बात कर स्थिति का जायजा लिया है. बारिश से हुए नुकसान के कई वीडियो सामने आए हैं.
![Himachal Rains: पुल, सड़क, कार, ट्रक... सैलाब के रास्ते में जो आया बहता चला गया, वीडियो में देखें बारिश का कहर Himachal Pradesh Rain Videos Several People Lost Lives Rivers Flooded CM Sukhvinder Singh Sukhu Tells Damage PM Modi Talks Himachal Rains: पुल, सड़क, कार, ट्रक... सैलाब के रास्ते में जो आया बहता चला गया, वीडियो में देखें बारिश का कहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/10/e705d502c9c87165049f550b6d3374ef1689005470691488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal Monsoon Rains: हिमाचल प्रदेश में घनघोर मानसूनी बारिश के चलते पैदा हुए हालात में 54 लोगों ने जान गंवा दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि बीते 50 वर्ष में राज्य ने इतनी भारी बारिश नहीं देखी है.
उन्होंने सोमवार (10 जुलाई) को बताया कि मानसून के मौसम में हिमाचल को अब तक करीब 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस बीच बारिश के कहर के कई वीडियो सामने आए हैं.
इनमें दिख रहा है कि ब्यास नदी और अन्य नदियां उफान पर हैं. सैलाब के जोर में कहीं पुल ढह गए तो कहीं कारें और ट्रक बह गए. भूस्खलन की ढेरों घटनाएं हुई हैं. बारिश के कारण कई जगह सड़कें धंस गई हैं. काफी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
कुल्लू में ब्यास नदी के रौद्र रूप ने एक ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक नदी में बहता चला गया. इसका वीडियो सामने आया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाया है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है.
#WATCH | Furiously flowing Beas river engulfs a truck in Kullu of Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Video shot by a local and confirmed by police) pic.twitter.com/jkT6B8yzB9
मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई. पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी में भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा। पानी के तेज बहाव के कारण एक कार बह गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
(सोर्स: पुलिस) pic.twitter.com/JgGS75ZaLB
कुल्लू के कसोल इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कई कारें बह गईं. ऐसी ही एक कार का वीडियो एक स्थानीय शख्स ने शूट किया है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Several cars washed away in floods caused by heavy rainfall in the Kasol area of Kullu
— ANI (@ANI) July 9, 2023
(Source: Video shot by locals, confirmed by Police) pic.twitter.com/61WsXg08QN
मंडी जिले में ब्यास नदी के तेज बहाव के कारण औट-बंजार को जोड़ने वाला एक पुल बह गया.
#WATCH | A bridge connecting Aut-Banjar washed away as Beas river flows ferociously in Mandi district of Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) July 9, 2023
(Video confirmed by police) pic.twitter.com/q9S8WSu96Z
कुल्लू में बारिश के बाद ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी के पास सड़क धंस गई और पानी के बहाव में एक कार बह गई.
VIDEO | A car was swept away in Beas river near Kullu, Himachal Pradesh earlier today as water level has increased in the river following heavy rains. pic.twitter.com/K9QE3H0OUu
— Press Trust of India (@PTI_News) July 9, 2023
लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है. मंडी जिले में ब्यास नदी के किनारे के घरों को खाली कराया गया है.
#WATCH | Himachal Pradesh | Houses along the Beas River in the Mandi district have been evacuated as a result of the rising water level caused by incessant rainfall pic.twitter.com/Nthskl31UJ
— ANI (@ANI) July 10, 2023
हिमाचल प्रदेश के शिमला के कोटखाई उपमंडल के कोकुनाला में एक सड़क के ढहने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
#WATCH | A road collapsed at Kokunala in the Kotkhai subdivision of Shimla, Himachal Pradesh.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Video Source: Shimla Police) pic.twitter.com/STWnBkDJDJ
मंडी के विक्टोरिया ब्रिज और पंचवख्त्र मंदिर के आसपास पानी ही पानी नजर आ रहा है. पानी में डूबे मंदिर का केवल ऊपरी हिस्सा नजर आ रहा है.
#WATCH | Himachal Pradesh: Latest visuals from Mandi around Victoria Bridge and Panchvakhtra Temple. pic.twitter.com/1jnhmTr8V6
— ANI (@ANI) July 10, 2023
हिमाचल के मंडी के थुनाग में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई. इसका वीडियो वायरल हो गया. पुलिस ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि की है.
#WATCH | Mandi, Himachal Pradesh | Cloud burst in Thunag causes flash floods.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Visuals - viral video confirmed by Police) pic.twitter.com/Og9Wm5Rjd2
मंडी के एक गांव में रविवार (9 जुलाई) की रात ब्यास नदी में फंसे 6 लोगों को एनडीआरएफ की टीम ने बचाया, इसका वीडियो सामने आया है.
#WATCH | Himachal Pradesh: In a late-night rescue operation, NDRF team rescued 6 people who were stranded in the Beas River near Nagwain village in Mandi district due to the rise in the water level of the river following incessant rainfall in the state.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
(Visuals: NDRF) pic.twitter.com/RQMlHKnBUV
लगातार बारिश के कारण मंडी में 9 जुलाई को एक पुल ढह गया.
#WATCH | Himachal Pradesh: A bridge collapsed in Mandi due to incessant rainfall pic.twitter.com/yzBnsUgW0O
— ANI (@ANI) July 9, 2023
हिमाचल प्रदेश में अत्यधिक बारिश के कारण मणिकरण में पार्वती नदी में बाढ़ आ गई. स्थानीय लोगों ने इसका वीडिया बनाया है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने की है.
#WATCH | Kullu, Himachal Pradesh: Parvati River in Manikaran flooded due to excessive rainfall
— ANI (@ANI) July 9, 2023
(Visuals shot by locals, confirmed by Police) pic.twitter.com/OslUTr8Zjt
पीएम मोदी ने लिया हिमाचल के सीएम से अपडेट
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते बनी गंभीर स्थिति के मद्देनजर सोमवार (10 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री सुख्विंदर सिंह सुक्खू से अपडेट लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू से बात की है. आपदा की स्थिति से निपटने के लिए राज्य में एनडीआरएफ की दर्जनभर टीमें तैनात की गई हैं.
यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं...अमेरिका से लेकर जापान तक बारिश ने मचा रखी है तबाही
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)