Himachal Pradesh Result 2022: गुजरात में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. बीजेपी ने अबतक का सबसे सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. गुजरात में भगवा पार्टी को 154 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है. हालांकि बीजेपी नेता अभी भी उम्मीदें लगाए हुए हैं. 


वहीं बीजेपी की ओर से भी समर्थन का जुगाड़ किया जा रहा है. हिमाचल में बीजेपी के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस एक्टिव हो चुके हैं. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार से मुलाकात की है. फडणवीस ने हिमाचल की देहरा सीट से जीते निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह से मुलाकात की है. 


मुंबई में इलाज करा रहे होशियार सिंह


होशियार सिंह इस समय मुंबई में है. वे मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में अपनी स्वास्थ्य से संबंधी समस्याओं का इलाज कराने के लिए गए हुए हैं. यहीं पर फडणवीस ने उनसे मुलाकात साफ संदेश दिया कि पार्टी, निर्दलीय उम्मीदवारों के संपर्क में है और निर्दलीय उम्मीदवार भी बीजेपी को समर्थन करेंगे. 


कौन हैं होशियार सिंह?


होशियार सिंह कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के सिटिंग विधायक थे. पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया था, जिसके बाद वो बागी हो गए. उन्होंने देहरा सीट से बतौर निर्दलीय कैंडिडेट लड़ने का फैसला लिया. देहरा सीट से इस वक्त तकरीबन 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.


कांग्रेसी खेमे में हलचल तेज


बीजेपी के हौसले को देखते हुए कांग्रेस घबरा गई है. कांग्रेसी खेमे में जीते हुए प्रत्याशियों को सुरक्षित करने की कवायद शुरू हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अब आगे के लिए एक्शन प्लान बना रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के जीतने वाले विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए राजस्थान के रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जा सकता है.


ऑपरेशन लोटस का डर नहीं- राजीव शुक्ला


हिमाचल विधानसभा चुनाव की काउंटिंग के बीच कांग्रेस एक्शन में दिखती नजर आ रही है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा, भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला शिमला जाएंगे. कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि हम 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राज्य में 10 गारंटी लागू करेंगे. हम 'ऑपरेशन लोटस' से नहीं डरते, अगर ये आंकड़े जारी रहे तो ऐसी स्थिति नहीं आएगी. 


ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Result 2022 Live: वोटों की गिनती बीच कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का बयान, 'हिमाचल में सरकार बनेगी, सबका ख्याल रखेंगे'