चंडीगढ़/शिमला : हिमाचल प्रदेश से बड़े दर्दनाक हादसे की खबर है. हिमाचल की राजधानी शिमला के नेरवा इलाके में एक बस टौंस नदी में गिर गई है. इस हादसे में अब तक कम से कम 43 लोगों के मारे जाने की आशंका जाहिर की गई है. प्रशासन के साथ स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़ें : 'वीआईपी कल्चर' पर अंकुश : एक मई से 'किसी' की गाड़ी पर नहीं होगी लाल बत्ती


मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है. इसके साथ ही यह भी आशंका जाहिर की गई है कि नदी के बहाव के साथ ही कुछ लोग बह सकते हैं. कई शवों को निकालने का काम भी अभी चल रहा है. घटना के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चला है.


यह भी पढ़ें : 'वीआईपी कल्चर' पर अंकुश : एक मई से 'वीआईपी' गाड़ी पर नहीं लगा पाएंगे लाल बत्ती


राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की राशि दी जा रही है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी.