नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. गुरुवार शाम दिल्ली एनसीआर के इलाकों में तेज हवा और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. देश के उत्‍तरी और मध्‍य क्षेत्र में अभी भी सर्दी बरकरार है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुककर बर्फबारी जारी है. पहाड़ी राज्य हिमाचल में आज फिर बर्फवारी देखने को मिली. बर्फवारी के कारण घरों के छतों पर बर्फ जम गए. सैलानी बर्फवारी का खूब आनंद ले रहे हैं.


#WATCH Himachal Pradesh: Shimla received fresh snowfall today. pic.twitter.com/hN068OIbym





मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुफरी, मनाली, डलहौजी और नारकंडा समेत पर्यटन स्थलों पर बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई. शिमला स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि गुरुवार को ज्यादातर स्थानों पर बर्फबारी हुई.


मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला जिले के ज्यादातर हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की से भारी बर्फबारी हुई. शिमला सिटी, खड़ा पत्थर, नारकंडा, कुफरी और उसके ऊपरी इलाकों, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, चम्बा और कांगड़ा जिलों में बर्फबारी हुई.


मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों के कुछ इलाको में बारिश की आशंका बनी हुई है. दिल्ली एनसीआर में सूरज और बादलों के बीच आंख-मिचौली जारी रहेगा, वहीं हवा की रफ्तार 8-10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.


दिल्ली एनसीआर में दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहेगी. दोपहर बाद धूप खिलेंगे और रात में भी आकाश पूरी तरह साफ रहेंगे. एनसीआर इलाके में ह्यूमिडिटी 92 प्रतिशत रहने की संभावना है.


कंगना रनौत ने Twitter को बताया चीन की कठपुतली, कहा- TikTok की तरह कर दिया जाएगा बैन


Laxmi Puja: अगर बनना चाहते हैं धनवान तो आज रात करें ये खास उपाय, जानें इन खास उपायों के बारे में