हिमाचल: बच्चा चोरी के शक में एक शख्स की पिटाई, सात लोग गिरफ्तार
पिछले कई दिनों से देश के अलग अलग राज्यों से बच्चा चोरी की अफवाहों और उसे लेकर हिंसा की खबरें आ रही है. अब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें फैलने के बाद भीड़ ने ट्रक साफ करने वाले एक व्यक्ति की पिटाई कर दी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बच्चा चोरी की अफवाहें फैलने के बाद भीड़ ने ट्रक साफ करने वाले व्यक्ति की बच्चे को अगवा करने की कोशिश के शक में पिटाई कर दी. कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि राकेश कुमार (37) ने गम्मोन ब्रिज के पास एक बच्चे को ‘नमस्ते’ कहा जिसके बाद बच्चा वहां से भाग गया.
सिंह ने बताया कि जब वह शांगरी बाग पहुंचा तो वहां एकत्रित कुछ लोगों ने उसकी इस संदेह में पिटाई कर दी कि वह बच्चे को अगवा करने की कोशिश कर रहा था. बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह कुमार को देखकर इसलिए भाग गया था क्योंकि उसके माता-पिता ने उसे बताया था कि आजकल बच्चा चोर इलाके में घूम रहे हैं. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में गर्भवती महिला को भीड़ ने पीटा
बच्चा चोरी की अफवाह अब देश की राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी है. इस अफवाह की वजह से दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक गर्भवती महिला को बेरहमी से पीटा गया. जिस महिला को लोग बच्चा चोर समझ कर पीट रहे हैं वो बोल तक नहीं सकती. वीडियो सामने आने के बाद महिला के घर वालों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया जिसके चार दिन बाद पीड़ित महिला दिल्ली के हर्ष विहार थाने में मिली. महिला के परिवार वालों ने मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक एक महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जोधपुर में बच्चा की अफवाह, भीड़ ने शख्स के नाखून निकालने की कोशिश की
राजस्थान के जोधपुर में बच्चा चोरी के शक में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीटा. बार बार रहम की भीख मांगने के बाद भी लोगों ने उसे लाठी डंडों से पीटा. इतना ही नहीं वीडियों में एक शख्स इस युवक के नाखून तक निकालने की कोशिश की. घटना की जांच के बाद बताया जा रहा है कि युवक बच्चा चोर नहीं था बल्कि योग गुरु बाबा रामदेव की यात्रा में शामिल होने जा रहा था. पुलिस इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी देखें