हिमाचल प्रदेश: कुफरी, भरमौर, कल्पा, केलांग में ताजा बर्फबारी, कांगड़ा और धर्मशाला में बारिश से ठंड बढ़ने की आशंका
शिमला के मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में केलांग में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, वहीं काल्पा में 4.6 सेमी और कुफरी में 2 सेमी बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कांगड़ा में 25.4 मिलीमीटर वर्षा, चंबा में 20 मिमी, पालमपुर में 17 मिमी, धर्मशाला में 14.8 मिमी, मनाली में 10 मिमी, ऊना में 3.2 मिमी और शिमला में 1.7 मिमी बारिश हुई.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में रविवार को कुफरी, भरमौर, केलांग और काल्पा में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. यह जानकारी यहां मौसम विभाग कार्यालय ने दी. शिमला के मौसम केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 24 घंटे की अवधि में केलांग में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, वहीं काल्पा में 4.6 सेमी और कुफरी में 2 सेमी बर्फबारी हुई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कांगड़ा में 25.4 मिलीमीटर वर्षा, चंबा में 20 मिमी, पालमपुर में 17 मिमी, धर्मशाला में 14.8 मिमी, मनाली में 10 मिमी, ऊना में 3.2 मिमी और शिमला में 1.7 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा.
मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तरपश्चिमी भारत में सोमवार से शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी. उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो-चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
'तापमान में तीन-पांच डिग्री की होगी बढ़ोतरी'
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों के दौरान साफ आसमान और धूप निकलने के चलते दिन के तापमान में तीन-पांच डिग्री की बढ़ोतरी होगी. सिंह ने कहा कि लाहौल और स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलोंग, राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां तापमान शून्य से नीचे 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उन्होंने कहा कि काल्पा, डलहौजी और कुफरी में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से नीचे 4.1 डिग्री सेल्सियस, शून्य से नीचे 1.8 डिग्री सेल्सियस और शून्य से नीचे 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा कि मनाली में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस और शिमला में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान सोलन में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
India China Standoff: क्या सुलझेगा भारत-चीन के बीच विवाद? 15 घंटे तक चली बैठक रात ढ़ाई बजे खत्म