शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल आज सुजानपुर सीट से और वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह शिमला रूरल से नामांकन दाखिल करेंगे. हिमाचल प्रदेश में नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है.


हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए अबतक 195 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं.

18 अक्टूबर को बीजेपी ने सभी 68 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, वहीं कांग्रेस ने 59 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. इसके बाद कांग्रेस ने दूसरी और तीसरी लिस्ट में बाकी उम्मीदवारों का घोषणा कर दी.

वहीं, आपको यह भी बता दें कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत चालीस नेताओं के नाम शामिल हैं.

गुजरात चुनाव से संबंधित खबरें नीचे क्लिक करके पढ़ें-

आज राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे अल्पेश ठाकोर

पाटीदार नेता नरेंद्र पटेल का BJP पर आरोप, ‘पार्टी में शामिल होने के लिए मिला एक करोड़ का ऑफर’

हार्दिक पटेल ने ठुकराया राहुल गांधी का ऑफर, कहा- कल नहीं करूंगा मुलाकात

EXCLUSIVE: राजनीति में नहीं आउंगा लेकिन बीजेपी को हराने के लिए काम करूंगा: हार्दिक पटेल