हिमाचल प्रदेश के सोलन के मनसार में कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर वीरवार को लोग उस समय डर से कांप उठे जब पहाड़ दरकाने से बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर आ गिरीं. चट्टानें इतनी बड़ीं थी कि लोग उनको गिरता देख कर दहशत में आ गये थे. पहाड़ गिरने के दौरान काफी समय तक हाईवे पूरी तरह से बंद रहा जिससे हाईवे के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई. 


हाई-वे को खोलने के लिए पोकलेन और जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है. फिलहाल हाईवे को वन वे खोल दिया गया है जबकि बाकि को खोलने की कोशिश की जा रही है. पहाड़ से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला लगातार अभी भी जारी है.


हो सकता था बड़ा हादसा


पहाड़ दरकने से आज एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन लोगों को छोटे-छोटे पत्थर गिरने पर इसकी पहले ही भनक लग गई थी और उन्होंने पहले ही गाड़ियों को रोक लिया जिससे पहाड़ दरकने पर गाड़ियां इसकी चपेट में आने से बच गईं.  


बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में अक्सर होती हैं पत्थर गिरने की घटनाएं


आपको बता दें कि अक्सर पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण पत्थर गिरने की घटनाएं होती हैं. जिससे पहाड़ों पर अक्सर आवागमन प्रभावित हो जाता है. कभी कभी तो इन पहाड़ो की चपेट में आ जाने से लोगों की मौत भी हो जाती है. 


तारिक अनवर बोले- 'कांग्रेस में बिना शर्त शामिल होना चाहते हैं प्रशांत किशोर, उनके आने से मिलेगी मदद' 


'जो हुआ, वह संविधान के खिलाफ था', Jahangirpuri Violence के बाद बुलडोजर की कार्रवाई पर बोले Shashi Tharoor