Mallikarjun Kharge: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति बेहद खराब हो गई है. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (10 जुलाई, 2023) को केंद्र सरकार से मदद का आग्रह किया है.  उन्होंने केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए पीएम केयर्स फंड से एक अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध कराई जाने की मांग की है.


मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ट्वीट
उन्होंने आज सुबह ट्वीट करके हिमाचल प्रदेश की स्थिति पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से मदद का आग्रह किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विधायकों को अपने क्षेत्र के प्रभावित लोगों से मदद करने का निर्देश दिया गया है.


पीएम केयर्स फंड से मदद का किया आग्रह
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर भारत के राज्यों में बेतहाशा बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु दुखद व पीड़ादायक है. उन्होंने आगे कहा, "केंद्र सरकार से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए पीएम केयर्स फंड से एक अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध कराई जाए." खरगे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में वह प्रभावित लोगों के साथ हैं.


कांग्रेस विधायकों को दिया पीड़ितों की मदद करने का निर्देश 
खरगे ने बताया कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु से भी बात की है. उन्होंने आगे बताय कि राज्य में राहत कार्यों में तेजीं आई है और मूसलाधार बारिश ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा स्थान पर पहुंचाने के लिए खराब मौसम के बावजूद हर संभव प्रयास जारी है और एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की टीम काम कर रहीं हैं. उन्होंने बताया, "पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और जान-माल का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हर संभव मदद मिलेगी. सभी कांग्रेस विधायकों को हमने निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में प्रभावित लोगों की हर प्रकार से मदद करें. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वो सहायता में अपना योगदान दें."


हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट जारी
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण हिमाचल में कई जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है, जिसमें कई घर, दुकानें तबाह हो गई हैं. सबसे ज्यादा मनाली, कुल्लु, किन्नौर और चंबा जैसे जिले प्रभावित हुए हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की आशंका जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है.


यह भी पढ़ें:


PM Modi France Visit: भारतीय नौसेना को मिल सकते हैं 26 राफेल-M फाइटर जेट, पीएम मोदी के फ्रांस दौरे में लग सकती है मुहर