Himachal Politics: हिमाचल CM सुक्खू और उनकी पत्नी के लिए गलत शब्दों का किया इस्तेमाल, पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज
Himachal Pradesh Politics: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी पत्नी के खिलाफ अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल करने वाले पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई.
Himachal Pradesh Politics: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उनकी पत्नी पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Singh Thakur) और उनके समर्थकों ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद कांग्रेस ने सोमवार (26 दिसंबर) को शिमला के पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपकर मंत्री विक्रम सिंह और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कांग्रेस कमेटी के विधायक और मानवाधिकार विभाग के प्रमुख आई.एन. मेहता की ओर से यह शिकायत दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री पार्टी के परागपुर जसवान मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार कार्यालय के सामने इकट्ठा हुए और अभद्र और आपत्तिजनक नारे लगाए.
मेहता ने कहा कि यह मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के लिए अपमानजनक था और इसके फुटेज को इंटरनेट पर भी अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने शिकायत में कहा कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाए साथ ही सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर टेलीकास्ट होने से रोका जाए.
क्या है मामला?
कांगड़ा की जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर और उनके सहयोगियों ने एसडीएम कार्यालय बंद करने को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, लेकिन तभी अचानक कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनकी धर्मपत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के साथ नारेबाजी शुरू कर दी. इसके साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. जिसके बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. परागपुर में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को कभी मामा तो कभी जीजा कह कर नारेबाजी की. इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी धर्मपत्नी के लिए भी गलत शब्दों के इस्तेमाल के साथ नारेबाजी की.