नई दिल्ली: मौसम विभाग ने मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिनों में हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी के लिए येलो वेदर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग गंभीर या खतरनाक मौसम से जनता को सचेत करने के लिए कलर-कोडेड चेतावनी जारी करता है. ऐसा मौसम जिसमें व्यापक क्षति या जीवन के लिए खतरा पैदा करने की क्षमता होती है.
कलर-कोडेड चेतावनियों में येलो सबसे कम खतरनाक है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि 27 और 28 नवंबर को मैदानी और निचले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज के साथ ऊंची और मध्यम पहाड़ियों में अधिकांश स्थानों पर बारिश और हिमपात होने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के उच्च इलाकों में कुछ क्षेत्रों में मंगलवार को बर्फबारी हुई, जबकि कुछ अन्य स्थानों पर बारिश हुई, जिससे पारा नीचे चला गया है. मौसम के बदलते इस मिजाज ने पूरे हिमाचल में ठंड बढ़ा दी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी हिमाचल के आठ जिलों में येलो वेदर की चेतावनी जारी की गई थी.
यह भी पढ़ें-
फडणवीस के इस्तीफा देते ही सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, नेटिजन्स बोले- अजित पवार का मास्टर स्ट्रोक
उद्धव ठाकरे बने महाराष्ट्र के नए हीरो, शिवसेना ने सामना में लिखा- बीजेपी पूरी तरह नग्न हो गई