(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mountaineer: कारगिल सेक्टर की ऊंची चोटी पर फंसा इटली का पर्वतारोही, ऑपरेशन में जुटा सेना का चीतल हेलीकॉप्टर
Mountaineer: भारत में हर साल सैकड़ों पर्वतारोही आते हैं. पर्वतारोहियों को हिमायल रेंज की ऊंची-ऊंची चोटियां रोमांचित करती हैं. इसी रोमांच के चक्कर में एक इटली का पर्वतारोही फंस गया.
Mountaineer: इटली से एक पर्वतारोही भारत की हिमायल रेंज की ऊंची-ऊंची चोटियों पर रोमांच करने आया था, लेकिन अब वह यहा फंस गया है. सूत्रों ने बताया है कि एक पहाड़ की चोटी पर फंसे इतालवी पर्वतारोही को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना (IAF) ने शुक्रवार को कारगिल सेक्टर में ऑपरेशन चलाया है.
इलाका दुर्गम होने के कारण ऑपरेशन में दिक्कत
दरअसल भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को कारगिल सेक्टर में इतालवी पर्वतारोही को बचाने के लिए अपना चीतल हेलीकॉप्टर तैनात कर दिया है. पर्वतारोही को बचाने के लिए वायु सेना ने जो ऑपरेशन चलाया हुआ है वो लगातार जारी है. वायु सेना की कोशिश हा कि किसी भी तरह से इतालवी पर्वतारोही को सुरक्षित नीचे उतार लिया जाए. वहीं भारतीय वायु सेना द्वारा सभी आवश्यक लॉजिस्टिक्स को तैनात कर दिया गया है. वहीं यह इलाका दुर्गम होने के कारण ऑपरेशन में कुछ ज्यादा समय लग सकता है.
IAF deploys Cheetal helicopter to rescue Italian mountaineer stranded in Kargil sector
— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/Hip3aBHRpi#IAF #CheetalHelicopters #Ladakh #BreakingNews pic.twitter.com/x8QS2wPmmA
हर साल भारत आते हैं सैकड़ों पर्वतारोही
बता दें कि भारत में हर साल सौकड़ों पर्वतारोही रोमांच करने के लिए आते हैं. इन पर्वतारोहियों को हिमायल रेंज की ऊंची-ऊंची चोटियां रोमांचित करती हैं. वहीं भारत के भी कुछ पर्वतारोही हिमालय की ऊंची-ऊंची चोटियों को नापने का प्रयास करते हैं.