Manipur violence: 'मणिपुर को लेकर रोना रो रही कांग्रेस', हिमंत बिस्वा सरमा का दावा- तेजी से बेहतर हो रही स्थिति
Manipur violence News: मणिपुर में दो समुदायों के बीच जातीय झड़प को लेकर हिंसा जारी है. अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मणिपुर हिंसा को लेकर दावा किया है कि हालात जल्द ही सुधर जाएंगे.
Assam CM On Manipur violence: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार (1 जुलाई) को कहा कि संघर्षग्रस्त मणिपुर की स्थिति में तेजी से सुधार हो रही है और अगले हफ्ते या 10 दिन में हालात सुधर जाएंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, "कांग्रेस मणिपुर के बारे में तब रोना रो रही है जब राज्य में अपेक्षाकृत शांति आ गई है."
हिमंत बिस्वा सरमा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "जातीय संघर्ष के चरम के दौरान कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी थी. उस समय न तो कोई कांग्रेस नेता मणिपुर गए और न ही उस पर कोई टिप्पणी की. अब मणिपुर लगभग सामान्य स्थिति में वापस आ रहा है और अब वे इसके बारे में बात कर रहे हैं. मैं आपको गारंटी के साथ बता सकता हूं कि मणिपुर की स्थिति में एक महीने पहले की तुलना में सुधार हुआ है. स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है."
राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा के बाद तेज हुई सियासत
हिमंत बिस्वा सरमा का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा करके लौटने के ठीक एक दिन बाद आया है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी शुक्रवार (30 जून) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह जिसे "गिद्ध पर्यटन" कहते हैं, उसमें लगे हुए हैं.
हिंसा में अब तक हजारों लोग घायल
मई की शुरुआत में मणिपुर में कुकी और मैतेईस की समावेशन की मांग को लेकर हुई झड़पों के बाद से कम से कम 100 लोग मारे गए हैं और 40 हजार से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं. म्यांमार की सीमा से लगे सुदूर राज्य के कुछ हिस्सों में सुरक्षा बलों की भारी उपस्थिति के बावजूद हिंसा और आगजनी की छिटपुट घटनाएं अभी भी हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: