'जब मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा था तो...', प्रियंका गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किया वार तो भड़के हिमंत बिस्व सरमा
MP Election: प्रियंका गांधी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को विश्वासघाती बताने पर हिमंत बिस्वा सरमा भड़क उठे और कहा कि एक बार फिर से प्रमाणित हुआ कि गांधी परिवार का अहंकार आसमान से भी ऊंचा है.
Madhya Pradesh Election 2023: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रियंका गांधी के ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवार को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
सरमा ने कहा, ''प्रियंका गांधी ने माधव राव सिंधिया के लिए जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उससे बहुत लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. जब मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा था, मैंने माधव राव को बहुत करीब से देखा. उन्हें मैंने एक योग्य जन सेवक और कांग्रेस पार्टी के एक सच्चे सिपाही के रूप में देखा. उनके लिए ऐसे अपशब्द कहना बहुत ही दुख की बात है."
'गांधी परिवार का अहंकार आसमान से भी ऊंचा'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम सरमा ने कहा, "प्रियंका गांधी की बात से एक बार फिर से प्रमाणित हुआ कि गांधी परिवार का अहंकार आसमान से भी ऊंचा है. यह परिवार भले ही अपने आप को शाही परिवार समझे, इसका मतलब यह नहीं की इनका विरोध करना राजद्रोह है."
प्रियंका गांधी जी ने श्री माधव राव सिंधिया जी के लिए जिस अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उससे बहुत लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 15, 2023
जब मैं कांग्रेस के साथ जुड़ा था, मैंने माधव राव जी को बहुत करीबी से देखा। उन्हें मैंने एक योग्य जन सेवक और कांग्रेस पार्टी के एक सच्चे सिपाही के…
उन्होंने आगे कहा कि इस परिवार का अस्तित्व एक ही बिंदु पर खड़ा है, कि देश पर शासन करना एक ही परिवार के सदस्यों का जन्म सिद्ध अधिकार हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रियंका ने साधा निशाना
मध्य प्रदेश के दतिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा था कि इनके (बीजेपी) सारे नेता बड़े विचित्र टाइप के नेता हैं. सिंधिया जिनके साथ मैंने यूपी में काम किया था. वह कद में थोड़े छोटे पड़ गए, लेकिन अहंकार में वाह, भई वाह!
'सिंधिया ने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई'
इस दौरान प्रियंका ने उन पर लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि वैसे सिंधिया ने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है. विश्वासघात तो बहुत से लोगों ने किया है, लेकिन ग्वालियर और चंबा की जनता के साथ विश्वासघात किया है. लोगों की पीठ पर छुरा घोंपा और जनता की बनाई सरकार को गिरा दिया.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में 'ऑपरेशन हस्त' की आहट! JDS के 2 पूर्व विधायकों ने थामा कांग्रेस का हाथ