Pawan Khera Arrest Row: हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को बीते दिन (23 फरवरी) दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने पवन खेड़ा को राहत देते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी. अब इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने दावा किया है कि खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर कथित टिप्पणी के लिए 'बिना शर्त माफी' मांगी है. 



सीएम बिस्वा ने खेड़ा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर रिट याचिका की तस्वीरें भी शेयर की है. इसमें लिखा है कैप्शन में लिखा गया है कि कानून की महिमा हमेशा बनी रहेगी. आरोपी ने बिना शर्त माफी मांगी है. हमें उम्मीद है कि सार्वजनिक स्थानों की पवित्रता को बनाए रखते हुए, इसके बाद राजनीतिक विमर्श में कोई भी असभ्य भाषा का इस्तेमाल नहीं करेगा. 







दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी के पिता पर कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था. खेड़ा की गिरफ्तारी को कांग्रेस ने "मनमाना और तानाशाही" और रायपुर में एआईसीसी प्लेनरी से पहले इस तरह की हरकत करने का आरोप लगाया था. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि खेड़ा को इसलिए गिरफ्तार किया गया, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम अडानी के साथ अपने संबंधों पर सवाल उठाए जाने से डरते हैं.


ये भी पढ़ें: 


Amit Shah: 'पहले नीतियां जाति के आधार पर बनाई जाती थीं, लेकिन हमने..,' विपक्ष पर बरसे अमित शाह