'भारत जोड़ो यात्रा' बनी 'तोड़ो यात्रा', असम कांग्रेस के 25 में से 4 विधायक BJP के साथ, बाकी भी जल्द आएंगे,' राहुल गांधी पर CM हिमंत ने फिर बोला हमला
Himanta Biswa Sarma: असम सीएम ने कहा कि पीएम मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं. इससे प्रभावित दो कांग्रेस विधायक पहले से ही केंद्र के कामकाज का समर्थन कर रहे हैं.
Himanta Biswa Sarma on Bharat Jodo Yatra: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' पर एक बार फिर से हमला बोला है. सीएम सरमा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू की थी लेकिन अब यह 'कांग्रेस तोड़ो यात्रा' बन गई है. सरमा ने उनकी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को भी 'भारत जोड़ो अन्याय यात्रा' बताया.
सीएम सरमा ने यह भी कहा कि असम में कांग्रेस के 25 विधायक हैं. इनमें से बुधवार (14 फरवरी) को कांग्रेस के 2 विधायकों कमलाक्ष डे पुरकायस्थ और बसंत दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों से बेहद प्रभावित हैं. उन्होंने पीएम मोदी की इन नीतियों का समर्थन करने का निर्णय लिया है.
'कांग्रेस विधायक सरकार के साथ मिलकर करेंगे जनता की सेवा'
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं. सरमा ने दावा किया कांग्रेस विधायकों ने पीएम मोदी और असम सरकार के कामकाज को समर्थन देने का संकल्प किया है. यह दोनों कांग्रेस विधायक अब सरकार के साथ मिलकर जनता की सेवा करेंगे.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी लेकिन अब यह कांग्रेस तोड़ो यात्रा बन गयी है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) February 14, 2024
आज असम कांग्रेस के 2 विधायकों - श्री कमलाक्ष डे पुरकायस्थ और श्री बसंत दास - ने माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की जनकल्याणकारी नीतियों का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
असम… pic.twitter.com/AiysqYwrOq
दो विधायक पहले से कर रहे हैं सरकार का समर्थन
इससे पहले असम कांग्रेस के 25 विधायकों में से दो विधायक शशि कांत दास और सिद्दीक अहमद ने भी पीएम मोदी और असम सरकार के साथ मिलकर चलने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि दो कांग्रेस विधायकों के साथ आने के बाद अब इनकी संख्या 4 हो गई है जोकि हमारी विकास यात्रा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बाकी 21 कांग्रेस विधायक भी जल्द ही हमारे साथ जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: ‘ऐसे तो बीजेपी मुझे भी शामिल करना चाहेगी’, राम मंदिर और 400 पार नारे का जिक्र करते हुए महुआ मोइत्रा ने कसा तंज