Lok Sabha Election 2024: 'PoK वापस चाहिए तो जिताइए 400 सीटें', बिहार में बोले हिमंत बिस्वा सरमा
Lok Sabha Election: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बिहार के बेगूसराय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी अयोध्या में राम मंदिर का दौरा कर पाएंगे.
Lok Sabha Election 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि परिसर पर भव्य मंदिर के निर्माण और पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) वापस लेने जैसे लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एनडीए को लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की जरूरत है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पक्ष में बेगूसराय में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सरमा ने पीओके पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘हम (NDA) इस चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की बात क्यों कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को देश में यूसीसी लागू करने, मथुरा में कृष्ण जन्म भूमि पर भव्य मंदिर बनाने और पीओके, जो भारत का हिस्सा है, की वापसी सुनिश्चित करने के लिए 400 से अधिक सीटें जीतनी होंगी. ’’
राहुल गांधी और लालू यादव को लेकर क्या कहा?
हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए सरमा ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि न तो राहुल और न ही लालू कभी भी अयोध्या में राम मंदिर का दौरा कर पाएंगे. ’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे (‘इंडिया’ गठबंधन के नेता) तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त हैं और पाकिस्तान का समर्थन करने वाले मुद्दे उठाते हैं. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में कहा था कि भारत को पीओके का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए और पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर पाकिस्तान के पास परमाणु बम है भी तो मुझे पूरा भरोसा है कि उसकी एक्सपायरी डेट निकल चुकी होगी. ’’
जम्मू कश्मीर का किया जिक्र
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘‘केंद्र में हमारी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पीओके भारत का है और इसे कोई भी ताकत छीन नहीं सकती. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी को तीसरा कार्यकाल देना होगा ताकि पीओके भारत को वापस मिले. चूंकि एनडीए सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया है, इसलिए यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले दिनों में पीओके भारत में वापस आ जाए.’’
हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या आरोप लगाया?
सरमा ने कांग्रेस पर धर्म आधारित आरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस ने कर्नाटक और अन्य राज्यों में ओबीसी, एससी और एसटी का कोटा कम करके मुसलमानों को आरक्षण दिया और अब वह इसे पूरे देश में दोहराने की योजना बना रही है.’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा ही किया है। कांग्रेस और राजद ओबीसी के सबसे बड़े दुश्मन हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। मुसलमानों को भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में धर्म आधारित आरक्षण दिया जाना चाहिए। राजग किसी भी कीमत पर इसकी अनुमति नहीं देगा।’’
मुसलमान दो-तीन पत्नियां नहीं रख सकते- हिमंत बिस्वा सरमा
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि ओबीसी, एससी और एसटी को दिए गए आरक्षण को बचाने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को मौजूदा लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें जीतने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, ‘‘असम में मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि मुसलमानों को बाल विवाह और बहुविवाह को छोड़ना होगा और महिलाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करना होगा. असम में दो या तीन बार शादी करने की इजाजत नहीं है. यह बहुत सरल है... वे (मुसलमान) दो-तीन पत्नियां नहीं रख सकते. बाल विवाह करने वाले एक खास समुदाय के 6000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं. ’’
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुकाबला ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अवधेश राय से है. बिहार की बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर और मुंगेर लोकसभा सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होंगे.