Kolkata Rape-Murder Case: 'अगर असम में ऐसा होता तो...', कोलकाता रेप केस पर CM हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता की घटना की घटना को लेकर असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों की रक्षा में कोई समझौता नहीं होगा. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा.
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की घटना पर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी सीएम ममता बनर्जी और राज्य की पुलिस पर हमलावर है. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, "आप मेरा तीन वर्ष का रिकॉर्ड देख लीजिए. कोलकाता में जो जघन्य अपराध हुआ, अगर ऐसा असम में होता तो हमारी सरकार तुरंत न्याय कर देती है. राज्य का विपक्ष मेरी इस नीति की आलोचना करता है लेकिन मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता. बेटियों की रक्षा में कोई समझौता नहीं होगा."
'कोलकाता केस में मिलेगा न्याय'
सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम की सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टर्स, विशेषकर महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में रेप और फिर हत्या की शिकार महिला ट्रेनी के माता-पिता को न्याय मिलेगा.
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
कोलकाता में जूनियर डॉक्टर का शव 9 अगस्त की सुबह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचुड़ और जस्टिस जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच मंगलवार (20 अगस्त 2024) को इस मामले की सुनवाई करेगी.
आप मेरा तीन वर्ष का रिकॉर्ड देख लीजिए। जो जघन्य अपराध कोलकाता में हुआ, अगर ऐसा असम में होता है, तो हमारी सरकार तुरंत न्याय कर देती है। राज्य का विपक्ष मेरी इस नीति की आलोचना करता है लेकिन मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। बेटियों की रक्षा में कोई समझौता नहीं होगा। pic.twitter.com/dDOCCQJBeI
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) August 19, 2024
बीजेपी ने सोमवार (19 अगस्त) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की. पार्टी ने आरोप लगाया कि कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या के दोषियों को बचाने के लिए उनके इशारे पर ही अहम सबूत नष्ट कर दिए गए.
ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस: ममता के मंत्री ने दिया ‘उंगली तोड़ने’ वाला बयान, BJP बोली- कितनों के साथ करेंगे ऐसा?