Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी के लिए एक फायर ब्रांड नेता की तरह काम कर रहे हैं. यही वजह है कि वो गुजरात से लेकर दिल्ली के एमसीडी चुनाव तक के प्रचार में खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं. उनके तमाम बयान आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. अब असम के सीएम बिस्वा ने इसे लेकर जवाब दिया है. उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया कि आखिर क्यों दिल्ली के एमसीडी चुनाव में वो श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र कर रहे हैं. 


श्रद्धा मर्डर केस पर दिया जवाब
टाइम्स नाउ नवभारत के एक कार्यक्रम के दौरान जब हिमंता बिस्वा से ये सवाल पूछा गया कि श्रद्धा का जिक्र उन्होंने दिल्ली एमसीडी चुनाव में क्यों किया? इस पर बिस्वा ने कहा, कई लोग ऐसे हैं जो कहते हैं कि चुनाव में बिजली और सड़कों की बात करिए. मेरा मानना है कि इसके साथ मेरे बेटियों की सुरक्षा भी एक मुद्दा है. अगर आप सिर्फ विकास की बात करेंगे और लोगों की सुरक्षा की बात नहीं करेंगे तो इसका कोई मतलब नहीं है. मैं ऐसी बातें करता हूं, जो जनता लेना चाहेगी लेगी और जिन्हें नहीं लेना है वो नहीं लेंगे. 


दिल्ली में प्रचार को लेकर हिमंता बिस्वा ने कहा कि जब दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक की बात हुई तो मुझे लगा कि इसका एक स्टैंडर्ड होगा. जब मैंने यहां आकर देखा तो काफी दुख हुआ. देश में कई राज्य ऐसे हैं जो हेल्थ के मामले में दिल्ली से बेहतर काम कर रहे हैं. हमारे राज्य में भी काफी काम चल रहा है. 


पड़ोसी राज्यों से विवाद पर भी दिया जवाब
असम में पड़ोसी राज्यों के साथ विवाद को लेकर सीएम बिस्वा ने कहा कि जो कुछ मिजोरम के साथ हुआ था वो सीमा विवाद था. जो भी मेघालय के साथ हुआ वो मामला अलग है. ये लोकल लोगों और पुलिस के बीच का विवाद था. मेघालय के साथ सीमा विवाद का कोई मुद्दा नहीं है. बिस्वा ने कहा कि इसे लेकर कोशिश की जा रही है. मेघालय के साथ विवाद लगभग आधा खत्म हो चुका है. 


ये भी पढ़ें - तोड़-मरोड़कर पेश किए गए इतिहास को हमें फिर से लिखने से कोई नहीं रोक सकता- अमित शाह