'लोकसभा चुनाव के बाद जरूर करेंगे गिरफ्तार, उससे पहले कांग्रेस...', हिमंत बिस्व सरमा का राहुल गांधी को लेकर ऐलान
Himanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार करेंगे.
Himanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बुधवार (24 जनवरी) को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.
असम के सिबसागर जिले के नजीरा में एक कार्यक्रम से इतर हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘‘हमने एफआईआर दर्ज कर ली है. एक विशेष जांच दल तफ्तीश करेगा और उन्हें (राहुल गांधी को) लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. हम अभी ऐसा करते हैं तो कांग्रेस इसे राजनीतिक बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई बोलेगी.''
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप को लेकर मंगलवार (23 जनवरी) को पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की थी.
असम पुलिस ने क्या कहा?
असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) की गठित एसआईटी के माध्यम से गहन जांच के लिए मामला असम सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया है.
बैरिकेड हटाए
असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस नेता और समर्थक जा रहे थे, लेकिन उन्हें गुवाहाटी में रोक दिया गया. इस दौरान पार्टी वर्करों और नेताओं ने गुवाहाटी के मुख्य मार्गों में प्रवेश करने से रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड हटा दिए थे. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गई.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया को चोटें आईं.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने मामले को लेकर मंगलवार को कहा था, ''कांग्रेस के लोगों ने बैरिकेड हटा दिए हैं, लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे.'' वहीं सीएम सरमा ने कहा था कि मैंने मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया है.
इनपुट भाषा से भी.
ये भी पढ़ें- बंगाल में ममता का 'एकला चलो', पंजाब में AAP बोली- यहां कांग्रेस का कुछ नहीं... ऐलान पर I.N.D.I.A. गठबंधन ने क्या कहा?