Himanta Biswa Sarma On Congress: मणिपुर के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरे जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मंगलवार (8 अगस्त) को लोकसभा में केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
कुछ घंटे बाद मंगलवार को ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे तब उनका ज्ञान देखना. हिमंत सरमा ने यहां तक आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस के हाथ खून से रंगे हैं.
क्या बोले हिमंत बिस्वा सरमा?
हिमंत सरमा ने कहा, ''आप बताइये कि कब प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को नजरअंदाज किया है? उन्होंने 60 बार पूर्वोत्तर का दौरा किया है. वह सबकुछ जानते हैं. वह हर चीज का मार्गदर्शन कर रहे हैं. हमें पता है कि वह कमांड में हैं और जब पीएम अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे तब उनका ज्ञान देखना, तब आपको अहसास होगा कि मेरे और उनके दिल में क्या है...''
कांग्रेस के हाथ खून से रंगे होने का लगाया आरोप
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सीएम सरमा ने कहा कि वह साफ तौर पर कहना चाहते हैं कि स्वतंत्रता के समय से उनके क्षेत्र में कई विवादों का हल इसलिए हो सके, क्योंकि शुरुआती वर्षों में कांग्रेस की ओर से गलत नीतियों को अपनाया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे नगालैंड, मिजोरम, असम, मणिपुर हो या पूर्वोत्तर के अन्य क्षेत्र हों, कांग्रेस के हाथ खून से रंगे हुए हैं.
जवाहरलाल नेहरू कभी असम नहीं आए- हिमंत सरमा
हिमंत सरमा ने कहा कि पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू कभी असम नहीं आए. जब इंदिरा गांधी ने नेली का दौरा किया तो न्यूयार्क टाइम्स के पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या आप इसकी जिम्मेदारी लेगीं, उन्होंने मना कर दिया. कांग्रेस पार्टी का इतिहास खूनी रहा है. उन्होंने कहा कि पुपुल जयकर ने लिखा है कि इंदिरा गांधी जब भी नॉर्थ इस्ट आना चाहा, नेहरू ने उन्हें मना कर दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि चीनी सेना उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.
सरमा ने कहा कि फकरुद्दीन अली अहमद तेजपुर से इसलिए चले गए, क्योंकि उन्हें लगा कि अगले दिन चीनी सेना आने वाली है. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कोकराझार में सिर्फ एक घंटे के लिए आए. क्या आपको लगता है कि एक घंटे के दौरे से हीलिंग टच दिया जा सकता है?
'बीजेपी कांग्रेस पार्टी के गलत फैसलों को झेल रही है'
हिमंत सरमा ने कहा, ''अगर आज नॉर्थ ईस्ट में अलग-अलग जातियां लड़ रही हैं तो ये आपकी (कांग्रेस) गलती है. अगर आपने पहले ही सही तरीके से राज्यों का बंटवारा किया होता तो आज यह नहीं होता. कांग्रेस ने नॉर्थ ईस्ट में वॉर जोन जैसी स्थिति पैदा कर दी है. जब 1993 में 1,100 लोगों को मार दिया गया, तब कांग्रेस के किसी प्रधानमंत्री ने वहां का दौरा किया?''
उन्होंने कहा, ''बीजेपी कांग्रेस पार्टी के गलत फैसलों को झेल रही है. आज हम शरणार्थी को नहीं निकाल पा रहे हैं तो यह आपकी नीतियों के कारण हुआ है. आज (विपक्षी गठबंधन) INDIA के नेता वहां जाते हैं तो वे वहां एक रात बिताने से वहां के एक्सपर्ट नहीं बन जाते हैं. आपका इतिहास खूनी है. आपके हाथों में नॉर्थ ईस्ट के लोगों का खून है. आप न जवाहरलाल नेहरू के समय में नॉर्थ ईस्ट के लोगों के साथ थे, न राहुल गांधी के समय में हैं.''