NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में तय समय से ज्यादा बोले CM हिमंत, खुद कर दिया खुलासा
NITI Aayog Meeting: टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि एनडीए के मुख्यमंत्रियों को इस बैठक में बोलने के लिए ज्यादा समय दिया गया. सीएम हिमंंत ने बताया कि उन्होंने तय समय से कितनी देर अधिक बोला.
NITI Aayog Governing Council Meeting: दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंस काउंसिल की बैठक खत्म हो चुकी है. एक तरफ जहां बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि उनका माइक बंद कर दिया गया तो वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने तय समय से ज्यादा बोला. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर सीएम हिंमंत ने कहा, "मैंने नीति आयोग की बैठक में निर्धारित समय 7 सेकेंड से अधिक ठीक 7 मिनट 30 सेंकेंड तक बात की."
ममता बनर्जी ने लगाया ये आरोप
नीति आयोग की बैठक में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उनके सहयोगी पार्टी के सीएम शामिल हुए थे. इंडिया गठबंधन ने इस बैठक का बहिष्कार किया. हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल हुई थी. उन्होंने इस बैठक से बाहर निकलकर बताया कि उन्होंने आरोप लगाया, "मुझे बोलने नहीं दिया गया. वे बार-बार घंटी बजा रहे थे. मुझे महज पांच मिनट बोलने के बाद रोक दिया गया."
टीएमसी चीफ ने आरोप लगाया, "आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए. असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने 10 से 12 मिनट तक अपनी बात रखी. विपक्ष की तरफ से मैं यहां अकेली नेता हूं और मुझे बोलने नहीं दिया गया." नीति आयोग की इस बैठक में एनडीए की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. पदुचेरी में एनडीए के सीएम एन रंगासामी भी इस बैठक में शामिल नहीं हुए.
In the NITI Aayog meeting, I spoke for exactly 7 minutes and 30 seconds, exceeding the allotted time of 7 minutes.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 27, 2024
नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी
नीति आयोग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करे के लिए हर भारतीय सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं. इस बैठक को लेकर नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि यदि राज्य शासी परिषद की बैठक में भाग नहीं लेते हैं, तो यह उनका नुकसान है.
ये भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे NDA के CM, प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से भी थे गायब, क्या है माजरा?