'लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट देने का नहीं है कोई फायदा', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताई वजह
Lok Sabha Election 2024: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (18 मार्च, 2024) को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी.
Lok Sabha Election 2024: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार (18 मार्च, 2024) को दावा किया कि कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में वोट देने का कोई फायदा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी जीतेगा वो बीजेपी में शामिल हो जाएगा.
सरमा ने असम के करीमगंज में कहा, ''सवाल ये है कि कांग्रेस का उम्मीदवार कांग्रेस में रहेगा या नहीं. अब कोई कांग्रेस में नहीं रहना चाहता. हर कोई बीजेपी में आना चाहता है. मैं एक को छोड़कर बाकी सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को बीजेपी में ला सकता हूं. क्या कांग्रेस को वोट देने से फायदा होगा?''
हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या दावा किया?
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे दावा किया कि करीमगंज सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कृपानाथ मल्लाह जीत हासिल करेंगे. कांग्रेस, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के समर्थक और अल्यपसंख्यक भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट करेंगे.
उन्होंने कहा, ''हम लगातार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए काम कर रहे हैं. अल्पसंख्यक समाज से आने वाले युवाओं को बिना रिश्वत के नौकरी दी जा रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार के दौरान युवाओं से रिश्वत ली जाती थी और किसी के लिए कोई काम नहीं किया जाता था.''
दरअसल, असम में 14 लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल से तीन चरणों में मतदान होगा. चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 19 और 26 अप्रैल को पांच-पांच सीट पर मतदान होगा, जबकि चार सीट पर सात मई को वोटिंग होगी. पहले चरण में काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी.
वहीं दूसरे चरण में दरांग-उदलगुरी, दीफू (सुरक्षित), करीमगंज, सिलचर (सुरक्षित) और नगांव में लोग वोट का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा असम तीसरे और आखिरी चरण में कोकराझार (सुरक्षित), धुबरी, बारपेटा और गुवाहाटी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा.