Rahul Gandhi Disqualified: 'अगर कोर्ट मुझे दोषी ठहराती है तो...', राहुल गांधी पर बरसे हिमंत बिस्वा सरमा, जानें क्या कुछ कहा
Assam CM On Rahul Gandhi: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (29 मार्च) को राज्य की विधानसभा में राहुल गांधी के मामले पर बयान दिया. इस दौरान उन्होंने राहुल और कांग्रेस नेताओं को जमकर घेरा.
Himanta Biswa Sarma On Rahul Gandhi: राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेताओं की ओर से काले कपड़े पहनकर विरोध किए जाने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (29 मार्च) को जमकर निशाना साधा. असम विधानसभा में अपने भाषण के दौरान सीएम सरमा ने कहा कि उन्हें अगर कोर्ट से किसी मामले पर सजा मिलती तो वह ऊपरी अदालत में याचिका दायर करते, न कि न्यायपालिका की अवहेलना करते.
क्या कहा हिमंत बिस्वा सरमा ने?
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, ''कल अगर कोर्ट मुझे किसी मामले में दोषी ठहराती है तो क्या बीजेपी विधायक काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन करेंगे? नहीं, हम हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, सेशंस कोर्ट जाएंगे लेकिन हम न्यायपालिका की अवहेलना कभी नहीं करेंगे. यह प्रवृत्ति भारतीय लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं है."
सीएम सरमा का वीडियो
#WATCH | "Tomorrow, if Court convicts me in something, will BJP MLA wear black clothes & demonstrate? No. We'll go to High Court, Supreme Court, Sessions Court but we'll never defy the judiciary. This trend is not good for Indian democracy...," Assam CM Himanta Biswa Sarma in… pic.twitter.com/IZYq8KZhhg
— ANI (@ANI) March 29, 2023
राहुल की अयोग्यता पर असम विधानसभा में हंगामा
सूरत कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी संसद सदस्यता जाने के विरोध में, कांग्रेस के कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस को लेकर असम विधानसभा में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित की और कांग्रेस के दो विधायकों और एक निर्दलीय विधायक को दिनभर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया. वहीं, कांग्रेस के विधायक विरोध स्वरूप काले कपड़ों में सदन पहुंचे थे.
नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया के कार्य स्थगन प्रस्ताव का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आश्चर्य जताया कि क्या कांग्रेस राहुल गांधी के विचारों का विरोध नहीं कर रही है जिन्होंने (राहुल) उस अध्यादेश की प्रति फाड़ दी थी, जो उन्हें बचा सकता था.
सीएम हिमंत के खिलाफ ‘विशेषाधिकार नोटिस’
बता दें कि लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता पर बहस के दौरान, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की एक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस की असम इकाई विधानसभा में विशेषाधिकार हनन नोटिस ले आई. कांग्रेस विधायक दल ने असम विधानसभा के प्रधान सचिव के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद शर्मा ने सदन के अंदर टिप्पणी वापस ले ली. हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक विशेषाधिकार हनन नोटिस वापस नहीं लिया है और बयान वापस लेने के बजाय मुख्यमंत्री से माफी की मांग की है.
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi Bungalow Row: गांधी परिवार के पास घर क्यों नहीं है? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह