I.N.D.I.A और राहुल गांधी का जिक्र कर हिमंत बिस्व सरमा बोले- 'मैं महात्मा गांधी का नाम रख लूं तो...
Sanatana Dharma: असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार (16 सितंबर) को डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा और के पोनमुंडी के सनातन को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला किया.
Himanta Biswa Sarma On I.N.D.I.A: बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शनिवार (16 सितंबर) को निशाना साधा.
सरमा ने गठबंधन 'इंडिया' में शामिल डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा और के पोनमुंडी के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी इनको (डीएमके) अलायंस से बाहर क्यों नहीं करते?
उन्होंने मध्य प्रदेश के कटनी में कहा, ''कांग्रेस ने नया गठबंधन बनाया. इसका नाम इंडी (INDI) ऱख दिया. इसको बनाने के बाद बोलना शुरू किया कि हम इंडिया हो गए. इस कारण हम चुनाव जीत जाएंगे. मैं कल महात्मा गांधी का नाम रख लूं तो क्या मैं महात्मा गांधी बन सकता हूं? नेताजी सुभाषचंद्र बोस का नाम ले लूं तो क्या नेताजी हो जाऊंगा?"
मल्लिकार्जुन खरगे का किया जिक्र
हिमंत बिस्व सरमा ने आगे कहा, ''इस (I.N.D.I.A) गठबंधन में शामिल डीएमके की सरकार तमिलनाडु में है. इसका कांग्रेस भी पार्ट है. एक नेता ने (उदयनिधि स्टालिन) सनातन को मलेरिया जैसा बता दिया. ए राजा ने बोला कि हिंदू धर्म एक जैसा है. फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बोला कि हिंदू धर्म की कोई हैसियत नहीं है.''
#WATCH | Katni, MP: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, " ...Congress has formed a new alliance and kept its name as something like INDI...and they started saying we have become INDIA so we will win the election. If I take Mahatma Gandhi's name, will I become Mahatma… pic.twitter.com/arkJN8ZRfF
— ANI (@ANI) September 16, 2023
हिमंत बिस्व सरमा ने क्या कहा?
सरमा ने कहा, ''भारत का जो भी विकास हुआ वो हिंदू लोगों के कारण किया. सनातन को जब राहुल गांधी के दोस्त मलेरिया और एड्स बता रहे हैं. आप (राहुल गांधी) इन लोगों के साथ (उदयनिधि स्टालिन और ए राजा) के साथ नहीं है तो डीएमके को गठबंधन से बाहर कर दीजिए.''