Opposition Alliance Name: 'भारत...', हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया ट्विटर बायो बदलने का कारण, फिर कसा विपक्षी गठबंधन के नाम पर तंज
Assam CM On Opposition Alliance Name: विपक्षी दलों ने अपने महागठबंधन का नाम 'INDIA' रखा है. इसी को लेकर असम के सीएम लगातार इस नाम को लेकर विपक्ष को निशाना बनाए हुए हैं.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों ने महागठबंधन की राह चुनी है. 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में इस गठबंधन को 'INDIA' नाम दिया गया. इसके बाद से ही असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा विपक्ष पर हमलावर हैं.
दरअसल, विपक्षी गठबंधन के नाम 'INDIA' को लेकर विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर बायो से इंडिया शब्द हटाकर इसे भारत में बदल दिया था. अब उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए एक बार फिर कांग्रेस पर तंज कसा है.
असम सीएम ने बताया बायो बदलने का कारण
असम सीएम ने ट्वीट कर कहा, "अपने पिछले ट्विटर बायो में मैंने असम, इंडिया लिखा था. मैं इसे इंडियन नेशनल कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में आने के दौरान अपडेट करना भूल गया था. अब मैंने इसे बदलकर असम, भारत कर लिया है."
In my previous bio, I mentioned Assam, INDIA . However, I forgot to update it after my journey from the INDIAN National Congress to the BHARATIYA Janata Party. Now, I have proudly changed my bio to Assam, BHARAT.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 24, 2023
Some friends from the Congress are asking me why I changed my…
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कांग्रेस के कुछ मित्र मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैंने अपने बायो को क्यों बदला. मुझे आशा है कि यह स्पष्टीकरण उन्हें संतुष्ट करेगा."
INDIA नाम को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना
इससे पहले हिमंत सरमा ने कहा था, “हमारा संघर्ष भारत के आसपास केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए. हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे. बीजेपी भारत के लिए है."
ये भी पढ़ें: