Coronavirus LIVE Updates: कोरोना से देश में पहली मौत का कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने किया दावा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि नहीं की
LIVE
Background
नई दिल्ली: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है. दुनिया में एक लाख छब्बीस हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है. 4600 से ज्यादा लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हो गई है. 117 से भी ज्यादा देश कोरोना की मार झेल रहे हैं. सभी देश कोरोना को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा. यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और कोरोना के मरीजों की बढ़ती गिनती को देखते हुए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना को लेकर भारत सरकार भी सख्त है. सरकार ने राजनयिकों को छोड़ सभी विदेशी नागरिकों के लिए 15 अप्रैल तक जारी वीजा रद्द कर दिया है.
शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1800 अंकों से अधिक टूटा
शेयर बाजार में प्रमुख सेसेंक्स सूचकांक में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 1,800 अंकों से अधिक की भारी गिरावट हुई. दूसरी ओर निफ्टी सूचकांक 10,000 के स्तर से नीचे आ गया. इस दौरान दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है, जिसके बाद वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई है. शुरुआती कारोबार के दौरान रुपये में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 82 पैसे टूट कर 74.50 पर आ गया.
15 तारीख तक कोई भी विदेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएगा आईपीएल
आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से हो रही है. लेकिन भारत ने कोरोना वायरस के मद्देनजर विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इस प्रतिबंध से राजनायिकों, अधिकारियों, सयुंक्त राष्ट्र संघ और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के कर्मचारियों को छूट मिलेगी. यह प्रतिबंध 13 मार्च 2020 से ही लागू हो जाएगा. इसमें अब जितने भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत आने वाले थे उनपर भी रोक लग गई है. ऐसे में तकरीबन आधे महीने यानी की 15 अप्रैल तक कोई भी खिलाड़ी आईपीएल से नहीं जुड़ पाएगा.