बड़ी खबरें- 2 मई: जानिए देश-दुनिया की सभी अहम खबरें एक साथ
हिंदी न्यूज़: देश, दुनिया, खेल, मनोरंजन से जुड़ीं अब तक सबसे बड़ी और ब्रेकिंग न्यूज़
ताज़ा खबरें और टॉप न्यूज़ हेडलाइंस
मुंबई में सात साल पुराने पत्रकार जेडे हत्याकांड में विशेष मकोका अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी. फैसला सुबह 11 बजे के बाद कभी भी आज सकता है. 2011 में मुंबई के पवई इलाके में अंग्रेजी अखबार मिड डे के लिये काम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार ज्योति डे की अंडरवर्ल्ड के शूटरों ने 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. जेडे अपनी तीसरी किताब छोटाराजन पर लिख रहे थे. इस किताब में वे छोटा राजन की जिंदगी के हर पक्ष को पेश करना चाहते थे. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
फेसबुक ने नया डेटिंग एप लॉन्च करने का ऐलान किया है. कंपनी ने सीईओ मार्क जकरबर्ग ने मंगलवार को हुए एनुएल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में नए फीचर की जानकारी दी. माना जा रहा है कि इस डेटिंग एप के जरिए फेसबुक मशहूर डेटिंग एप टिंडर को कड़ी टक्कर देगा. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
RCB vs MI: रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 14 रन से हराकर अपनी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है. वहीं अब तक खेले गए 8 मैचों में से 6 हारने के बाद मुंबई इंडिंयस के प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावना काफी कम बची है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत काफी धीमी रही. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश को गोली भी लगी है. सुबह तकरीबन 5 बजे बवाना नहर के पास ये मुठभेड़ हुई. 26 अप्रैल को इन बदमाशों ने कैश वैन को लूट लिया था और दो कर्मचारियों की हत्या कर दी थी. कैश वैन लूटने की घटना नरेला के वर्धमान मॉल के बाहर हुई थी जहां कई राउंड फायरिंग करते हुए बदमाशों ने कैश वैन के अंदर रखा पैसों से भरा बक्सा लूट लिया था. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
हिमाचल के कसौली में एक होटल मालिक ने अवैध निर्माण गिराने पहुंची टीम पर गोलियां चला दी. इस घटना में टीम की महिला अधिकारी के सिर में गोली लगी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. वहीं, घटना में एक मजदूर घायल हो गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोलन के एसडीएम की अगुवाई में प्रशासन 13 अवैध होटलों के ख़िलाफ़ कारवाई कर रहा था. घटना के बाद से आरोपी होटल मालिक विजय कुमार फरार है. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.