प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर पहुंच चुके हैं. चीनी शहर वुहान में एयरपोर्ट पर बीती रात पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट के बाहर और होटल के पास मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मौजूद थे. मोदी-मोदी के नारे भी छात्रों ने लगाए. वुहान में ही आज मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. दोनों नेता दो दिन में 6 बार मुलाकात करेंगे. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के बीच आज मुलाकात हुई. पूरी दुनिया की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई थीं. कोरियाई युद्ध के बाद पहली बार कोरियाई देशों के नेता आपस में मिले हैं. यह मुलाकात दोनों देशों की सीमा पर बने डिमिलिट्राइज़ जोन यानि डीएमजेड पर हुई. डीएमजेड में बने पनमूनजेओम गांव के 'पीस हाउस' में किम जोंग और मून जे इन मिले. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा आज सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ लेंगी. सुबह साढ़े दस बजे चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे. इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट के 68 साल के इतिहास में जज बनने वाली सातवीं महिला जज हैं. इस समय भी सुप्रीम कोर्ट के 24 जजों में केवल एक ही महिला जज आर भानुमति हैं. इंदु मल्होत्रा से पहले जस्टिस फातिमा बीवी, सुजाता मनोहर, रुमा पाल, ज्ञान सुधा मिश्रा, रंजना देसाई और आर भानुमति सुप्रीम कोर्ट की जज बनी हैं. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जो अब तक लखनऊ और गोरखपुर में जनता दरबार करते थे अब ख़ुद जनता के दरबार में पहुंच रहे हैं. योगी ने बीती रात रात्रि प्रवास अमरोहा के एक गांव में किया. उसके पहले उन्होंने चौपाल किया और दलित परिवार में सहभोज किया. यूपी के चार हज़ार गांव दलित बाहुल्य हैं और शायद यही वजह है कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार यहां अपने सांसदों, मंत्रियों और विधायकों के ज़रिए उनके बीच पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.
सनराइजर्स हैदराबाद ने लो स्कोरिंग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 13 रनों से जीत दर्ज की. एक वक्त पंजाब की जीत बिल्कुल आसान लग रही थी, लेकिन फिर हैदराबाद के गेंदबाजों ने मैच का पासा ही पलट दिया. 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहतरीन रही थी और 54 रन तक कोई विकेट नहीं गिरा. फिर हैदराबाद के गेंदबाजों का जादू चला और पंजाब ने अपने 10 विकेट महज 64 रनों के भीतर खो दिए और पूरी टीम 119 रन बनाकर आल आउट हो गई. पूरी खबर के लिए क्लिक करें.