ताज़ा खबरें और टॉप न्यूज़ हेडलाइंस
मौसम में अचानक बदलाव देखा गया. इस बदलाव ने कई जगहों पर लोगों को मुसीबत में डाल दिया. मौसम की करवट का सबसे ज्यादा असर राजस्थान में पड़ा है. बीती रात 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान से भरतपुर जिले में ग्यारह लोगों की मौत हो गई. अलवर में भी बारिश से भारी तबाही हुई है. अलवर में 4 लोगों की मौत हुई है. धौलपुर में भी 6 लोगों की और झुंझुनू में 1 शख्स की मौत हुई है. राजस्थान में कुल सौ से ज्यादा लोग घायल हैं. कई इलाकों में बिजली भी गायब रही. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ खुद होंगे. पीएम मोदी तीन तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर-ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ पांच रैलियों को संबोधित करेंगे. जहां उनके निशाने पर पिछले पांच साल से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस होगी. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी आज से दो दिनों के कर्नाटक दौरे पर हैं. बीजेपी के मुताबिक, पीएम मोदी गुलबर्ग के कलबुर्गी में साढ़े बारह बजे पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
फेसबुक डेटा चोरी के लिए विवादों में रही ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज बंद कर दिया है. कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए अपील करने का भी एलान किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ये तय किया गया है कि अब इस कारोबार में बने रहने की कोई संभावना नहीं है. कंपनी पर फेसबुक के करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप है. कैम्ब्रिज एनालिटिका डाटा चोरी और उसके गलत इस्तेमाल के आरोप में फंसी थी. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
बीएसपी और एसपी के गठबंधन से निपटने के लिए बीजेपी अब आरक्षण में आरक्षण कार्ड खेलने की तैयारी में है. बीजेपी पिछड़ों को अति पिछड़ा, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा में बांटने का फार्मूला बना रही है. इस दांव से बीजेपी समाजवादी पार्टी को अलग-थलग करना चाहती है. यूपी में पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलता है. इसमें शुरू से ही यादव जाति का दबदबा रहा है, जो समाजवादी पार्टी के बेस वोट बैंक माने जाते हैं. बीएसपी से गठबंधन के बाद दलित वोट भी एसपी के साथ हो गया. पूरी खबर के लिए क्लिक करें
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में बारिश से प्रभावित आईपीएल 11 के 32 वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हरा दिया. दिल्ली में तेज बारिश होने के चलते मैच कई बार प्रभावित हुआ. इस हार के साथ ही राजस्थान का प्लेऑफ में जाने का रास्ता बेहद मुश्किल हो गया है, जबकि दिल्ली में रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को कायम रखा है. बारिश के कारण राजस्थान को 12 ओवरों में 151 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे वह हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाई. पूरी खबर के लिए क्लिक करें