जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल में आज बड़ा बदलाव होने जा रहा है. बीजेपी स्पीकर कविंदर गुप्ता और डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के पदों की अदला-बदली करेगी. कविंदर गुप्ता बनेंगे डिप्टी सीएम तो निर्मल सिंह को स्पीकर की कमान सौंपी जाएगी. मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 8 विधायक आज शपथ लेंगे. इनमें बीजेपी से 6 और पीडीपी से 2 विधायक मंत्री बनेंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
उत्तराखंड में भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट आज सुबह साढ़े चार बजे खुल गए. आर्मी बैंड की धुन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कपाट खोले गए. भगवान के दर्शन के लिए सुबह तीन बजे से ही भक्तों का तांता लगा हुआ था. पहले दिन हजारों श्रद्धालुओँ ने भगवान विष्णु के दर्शन किए. हर साल जाड़े की शुरुआत में कपाट बंद हो जाते हैं और फिर गर्मी के मौसम में कपाट खुलते हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्य प्रदेश के धार में पुलिस भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट में उम्मीदवारों के शरीर पर जाति लिख दी गई. मेडिकल जांच के लिए अस्पताल पहुंचे इन उम्मीदवारों के सीने पर एससी, एसटी, ओबीसी और जनरल लिखा गया. पूरा मामला सामने आने के बाद अधिकारी जांच करवाने और दोषियो पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
बीजेपी के सीएम एक से बढ़कर एक बयान दे रहे हैं. गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने नारद मुनि की तुलना इंटरनेट के सर्च इंजन गूगल से की है. रूपानी ने अहमदाबाद में कहा गूगल की तरह नारद दुनिया की जानकारी रखने वाले व्यक्ति थे. इससे पहले त्रिपुरा के सीएम बिप्लव देव ने कहा था कि महाभारत काल में भारत में इंटरनेट और सेटेलाइट थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
शुक्रवार रात हुए आईपीएल के मुकाबले में ओपनर क्रिस लिन के नाबाद 62 रन की बदौल कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को छह विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 175 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे कोलकाता ने 19.1 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर हासिल कर लिया. कप्तान कोहली ने नाबाद 68 रन की पारी खेली. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें