Karnataka: हिंदू-मुस्लिम ने एक साथ मनाई गणेश चतुर्थी, लगाए गणपति बप्पा के जयकारे
Ganesh Chaturthi in Mandya: कर्नाटक के हुबली के ईदगाह मैदान में जहां गणेश पूजा को लेकर तनाव बना हुआ है, वहीं, मांडया जिले में हिंदू-मुस्लिम ने साथ में गणेश चतुर्थी मनाकर बड़ा संदेश दिया.
Hindu Muslim celebrate Ganesh Chaturthi Together: कर्नाटक (Karnataka) के मांड्या (Mandya) जिले में साप्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony) की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली. यहां हिंदू (Hindus) और मुस्लिम (Muslims) धर्म के लोगों ने एक साथ आकर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार मनाया. पंडाल में हिंदु-मुस्लिम दोनों ने गणपति बप्पा के जयकारे लगाए और साथ में फोटो खिंचाई. पंडाल में लगे एक बैनर में गणपति के साथ हिंदू-मुस्लिम बच्चे गले लगे दिखाई दिए. बैनर में ईसाई क्रॉस भी दिखा.
कर्नाटक में यह तस्वीर ऐसे समय सामने आई है जब हुबली के एक ईदगाह मैदान में गणपति पंडाल लगाए जाने को लेकर दो पक्षों में तनाव की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मांड्या की बीडी कालोनी में सद्भाव की यह तस्वीर देखने को मिली है. बीडी कालोनी मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय ने एकता का संदेश देने के लिए साथ आकर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया और हिंदू परंपरा से होने वाली पूजा-पाठ में भी मुस्लिम लोगों ने हिस्सा लिया. मांडया में गणपति के त्योहार के जरिये पेश की गई सद्भावना और एकता की मिसाल का वीडिया सोशल मीडिया पर खासा देखा जा रहा है.
#mandya #Karnataka Hindu and Muslims together celebrates #GaneshChaturthi at Kere angala area.
— Madhu M (@MadhunaikBunty) August 31, 2022
When "Thappa" people fighting for so called "HR".. these people once again proving peace and #Harmony pic.twitter.com/oZnMJ4OtVB
हुबली में गणेश पूजा के फैसले को हाई कोर्ट ने रखा है बरकरार
बता दें कि वक्फ बोर्ड ने हुबली के ईदगाह में गणपति की प्रतिमा स्थापित किए जाने का विरोध जताया था. हुबली-धारवाड़ नगर निगम की ओर से दी गई अनुमति के अनुसार, अभी तीन दिन गणपति की प्रतिमा ईदगाह मैदान में रहेगी. नगर निगम के अनुमति के फैसले को कर्नाटक हाई कोर्ट ने बरकरार रखा था. कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को गणेश पूजा आयोजन की अनुमति दे दी थी.
बेंगलुरु में नहीं मिली अनुमति
वहीं, बेगलुरु के ईदगाह मैदान में गणेश पूजा के आयोजन की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी और मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया. हुबली के ईदगाह मैदान में चल रही गणेश पूजा में श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुथालिक ने अपने समर्थकों संग सावरकर और बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर भी दिखाईं.
ये भी पढ़ें