Idgah Maidan Row: बेंगलुरु के चामराजपेट ईदगाह मैदान को लेकर नहीं थम रहा विवाद, हिंदू समुदाय ने किया बंद का आह्वान
Idgah Maidan Row: बेंगलुरु के चामराजपेट में ईदगाह मैदान को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रही है. जिसके कारण इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
Chamarajpet Idgah Maidan Row: बेंगलुरु (Bengaluru) के चामराजपेट (Chamarajpet) में मंगलवार पूरे दिन तनावपूर्ण माहौल देखा गया. दरअसल यहां का ईदगाह मैदान (Idgah Maidan) इन दिनों विवाद का केंद्र बना हुआ है. यहां हिंदू समुदाय (Hindu Community) का कहना है कि यह वक्फ बोर्ड (Waqf Board) का ग्राउंड नहीं बल्कि बीबीएमपी (BBMP) का है. वहीं मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह ग्राउंड वक्फ बोर्ड के अंतर्गत है.
फिलहाल लोगों ने इसे खेल के मैदान के रूप में रखने की मांग के बीच बंद का आह्वान किया गया. प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि मैदान में हिंदू त्योहार मनाए जाने चाहिए. बंद का आह्वान चामराजपेट सिटिजन्स यूनियन ने किया था. जिसके सदस्यों ने दुकानों और दीवारों पर पोस्टर और फ्लायर चिपकाकर बंद के लिए समर्थन मांगा है.
इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
जमीन को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि यह वक्फ बोर्ड की है या शहर के बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की. तनाव के बीच इलाके में सुरक्षा कड़ी की गई है. वहीं मैदान के पास वाटर जेट्स और रिजर्व पुलिस को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह का लॉ एंड ऑर्डर इश्यू न खड़ा हो सके.
चुनाव के कारण सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश
आपको बता दें कि चामराजपेट (Chamarajpet) मुस्लिम बहुल इलाका है. यहां के विधायक कांग्रेस के जमीर अहमद खान (Zameer Ahmed Khan) हैं. इस साल के अंत में बीबीएमपी चुनाव (BBMP Election) और अगले साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं. कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यही कारण है कि राज्य में इन दिनों हर मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
National Emblem Unveiling Row: नए अशोक स्तंभ को लेकर छिड़ा है राजनीतिक विवाद, जानिए इतिहासकारों ने क्या कहा?
Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकी हमला, एक जवान शहीद और 2 जख्मी