हिंदू महासभा ने जामिया फायरिंग के आरोपी को बताया दूसरा नाथूराम गोडसे, सम्मानित करने का एलान किया
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जामिया फायरिंग के आरोपी को सम्मानित करने का एलान कियाअशोक पांडे ने कहा कि वह युवक दूसरा नाथूराम गोडसे है, वह हमारे लिए सम्मानीय हैं
अलीगढ़: जामिया में गुरुवार को हुई फायरिंग के आरोपी को हिंदू महासभा ने सम्मानित करने की बात कही है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि वह दूसरा नाथूराम गोडसे है. अशोक कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा नाथूराम गोडसे को पूजनीय मानती और उनकी अनुयाई है. हमारा मानना है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के विरोध में अगर कोई हथियार उठाता है, अगर कोई राष्ट्र विरोधियों की आवाज बंद करने के लिए हथियार उठाता है, अगर कोई इस देश में आतंकवाद खत्म करने के लिए हथियार उठाता है तो ऐसा व्यक्ति हिंदू महासभा के लिए सम्माननीय है.
वह भारत की नई चेतना को जागृत कर रहा है- हिंदू महासभा
अशोक पांडे ने कहा कि उस युवक ने भी ऐसा ही किया है. उसने लोगों से कहा कि आओ तुम्हें आजादी दूं तो इससे बड़ा और क्या सबूत चाहिए. वह हमारे लिए सम्मानीय है. वह कहीं ना कहीं हमारे भारत की नई चेतना को जागृत कर रहा है. भगवद गीता स्पष्ट कहती है कि यदि आपको धर्म की रक्षा के लिए जान लेना पड़े तो वह जायज है. देश का संविधान ये पूछता है कि हत्या किस उद्देश्य से की गई है, अगर आपने जान बचाने के लिए किसी को मारा है तो उसके अलग सजा होती है. अपने देश का सम्मान बचाने के लिए कत्ल किया है तो उसके लिए कोई सजा नहीं होनी चाहिए.
वह आजादी देने के लिए फायरिंग कर रहा था- हिंदू महासभा
हिंदू महासभा के नेता ने कि देखिए वह युवक वास्तव में ही आजादी देने के लिए फायरिंग कर रहा था. अगर वह वास्तव में जामिया पर देश विरोधी नारे लगाने वालों का विरोधी था तो उसने देश के सम्मान के लिए और संविधान को बचाने के लिए हथियार उठाया है. मैं समझता हूं वह एक राष्ट्रभक्त है. वह एक हिंदुत्ववादी है और अखिल भारतीय हिंदू महासभा ऐसे हर वीर सपूत का सम्मानित करेगी जो संविधान को बचाने के लिए भारत माता की आन बान शान को बचाने के लिए काम कर रहा है. हम उसको सम्मानित करेंगे. उसके मुकदमे की पैरवी करेंगे और उसके सारा खर्चा भी वहन करेंगे.