डिप्टी ग्रैंड मुफ़्ती का सर कलम करने के लिए हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने रखा 11 रुपये का इनाम
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत का कोई भी व्यक्ति जो उस मुफ़्ती का सर कलम करेगा या जान से मरेगा उसको 11 रुपये का इनाम दिया जायेगा.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के डिप्टी ग्रैंड मुफ़्ती नासिर के अलग देश की मांग के बयान पर हिन्दू महासभा के प्रवक्ता ने सर कलम करने का ऐलान किया है. अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत का कोई भी व्यक्ति जो उस मुफ़्ती का सर कलम करेगा या जान से मरेगा उसको 11 रुपये का इनाम दिया जायेगा. 11 रुपये के इनाम की बजह पर उन्होंने कहा इस मुफ़्ती की औकात 11 रुपये से ज्यादा की नही है.
पाण्डेय का कहना है कि सर कलम करने वाले के जमानत, जमानती और घर के ख़र्चे तक की पूरी जिम्मेदारी अखिल भारत हिन्दू महासभा उठायेगी. उनका कहना है कि ये राष्ट्रद्रोही कदम है ये वो कदम है जो भारत माता के खण्डन की आवाज उठा रहा है. ये वो कदम है जो भारत में इस्लामिक आतंकवाद को जन्म दे रहा है.
क्या है पूरा मामला
भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल और सीमा पर अशांति के बीच कश्मीर के डिप्टी ग्रैंड मुफ्ती ने एक विवादित बयान दिया था. मुसलमानों पर अत्याचार और भेदभाव का आरोप लगाते हुए मुफ़्ती नासिर उल इस्लाम ने कहा था कि बीजेपी और संघ भारतीय मुसलमानों को दूसरा पाकिस्तान बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
मुफ्ती मंगलवार को श्रीनगर में प्रेस कॉन्फेंस कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा था कि भारतीय मुसलमान अपने लिए अलग मुल्क की मांग करें. केंद्र से लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए मुफ्ती ने कहा कि हिंदुस्तान में मुसलमानों के हालात बेहद खराब हैं.
डिप्टी ग्रैंड मुफ्ती ने की दूसरे पाकिस्तान की मांगहालांकि बाद में एक प्रमुख मीडिया संस्थान से बात करते हुए उन्होंने अपनी सफाई भी पेश की. ग्रैंड मुफ्ती ने कहा, "मेरे कहने का जो मक़सद यह था कि मुसलमानों को आरएसएस और बीजेपी देश के भीतर दूसरा पाकिस्तान बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं."