Hindu Sisters Donate Land: दो हिंदू बहनों ने ईदगाह के लिए दान की डेढ़ करोड़ की जमीन, पिता की थी 'आखिरी इच्छा'
Hindu Sisters Donate Land To Eidgah: देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही सांप्रदायिक तनाव की खबरों के बीच दो बहनों की यह उदारता चर्चा का विषय बनी हुई है.
![Hindu Sisters Donate Land: दो हिंदू बहनों ने ईदगाह के लिए दान की डेढ़ करोड़ की जमीन, पिता की थी 'आखिरी इच्छा' Hindu Sisters Donate Land To Eidgah To Fulfil Father's Last Wish Hindu Sisters Donate Land: दो हिंदू बहनों ने ईदगाह के लिए दान की डेढ़ करोड़ की जमीन, पिता की थी 'आखिरी इच्छा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/6988e1b96d28b2b74a192b7491af464d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही सांप्रदायिक तनाव की खबरों के बीच दो बहनों की यह उदारता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के छोटे से शहर काशीपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, बीस साल पहले स्वर्गवास से पहले ब्रजनंदन प्रसाद रस्तोगी ने अपने करीबी रिश्तेदारों को बताया था कि वह अपनी चार बीघा कृषि भूमि नजदीक ही बने ईदगाह के विस्तार के लिए दान देना चाहते हैं.
हालांकि, अपने बच्चों को अपनी अंतिम इच्छा बताने से पहले ही रस्तोगी का जनवरी 2003 में निधन हो गया. दिल्ली और मेरठ में अपने परिवारों के साथ रह रहीं उनकी पुत्रियों सरोज और अनीता को हाल में अपने पिता की इस इच्छा के बारे में पता चला तो उन्होंने तत्काल काशीपुर में रहने वाले अपने भाई राकेश से सहमति लेने के लिए संपर्क किया. राकेश भी इस पर तुरंत राजी हो गया.
दोनों बहने सांप्रदायिक एकता की जीती जागती मिसाल- ईदगाह कमेटी
संपर्क किए जाने पर राकेश रस्तोगी ने कहा, ‘‘पिता की अंतिम इच्छा का सम्मान करना हमारा दायित्व है. मेरी बहनों ने कुछ ऐसा किया है, जिससे पिता की आत्मा को शांति मिलेगी. ’’ईदगाह कमेटी के हसीन खान ने कहा, ‘‘दोनों बहने सांप्रदायिक एकता की जीती जागती मिसाल हैं. ईदगाह कमेटी उनकी इस उदारता के लिए उनका आभार व्यक्त करती है. दोनों बहनों का जल्द ही अभिनंदन किया जाएगा.’’
यह भी पढें-
Explained: कोयले की किल्लत और बिजली संकट... मई में पावर कट से बचने के लिए भारतीय रेलवे की क्या है योजना?
Loudspeaker Controversy: प्रियंका चतुर्वेदी ने बाला साहेब के वीडियो से दिया राज ठाकरे को जवाब, कहा- 'सस्ती नकल के लिए सबक'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
Hindu Sisters Donate Land To Eidgah: अपने दिवंगत पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए दो हिंदू बहनों ने डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की अपनी चार बीघा जमीन ईद के त्योहार से पहले ईदगाह के विस्तार के लिए दे दी. इन बहनों के दान ने मुसलमानों के दिल को छू लिया है और उन्होंने भी मंगलवार को दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
काशीपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है दो बहनों की उदारता