Lok Sabha Election 2024: केंद्र की सत्ता में पिछले 9 सालों से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी राज कर रही है. साल 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है और सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में लग गई हैं. खासतौर पर बीजेपी जो इस बार हैट्रिक बनाने की उम्मीद लिए बैठी है. पार्टी को हिंदू वोटर्स से हमेशा ही उम्मीद रहती है या यूं कहा जाए कि हिंदू बीजेपी का कोर वोटर है. साल 2019 के चुनाव में हिंदुओं ने एकमुश्त होकर बीजेपी के लिए वोट किया था. वही कहानी इस बार दोहराई जाएगी या फिर एक नई कहानी लिखी जाएगी, इसको लेकर एक सर्वे सामने आया है.


प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Centre) का एक सर्वेक्षण आया है जिसमें 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सर्वे में इन लोगों ने बताया कि हिंदुओं ने बीजेपी को किस आधार पर वोट किया. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 49 प्रतिशत हिंदू मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के लिए वोट किया और एक बार फिर पार्टी को केंद्र की सत्ता में बैठा दिया. हिंदू वोट वैंक की बदौलत बीजेपी देश में राज कर रही है. ऐसा इस सर्वे में सामने आया. तो आइए जानते हैं क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े?


इन इलाकों में दिया हिंदुओं ने सबसे ज्यादा वोट


इस सर्वे के मुताबिक, हिंदुओं ने बीजेपी को देश के उत्तरी इलाके में 68 प्रतिशत और मध्य इलाके में 65 प्रतिशत वोट किया. इन दोनों की इलाकों में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. इसमें देश की राजधानी दिल्ली और सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश भी शामिल हैं. तो वहीं पूर्वी इलाके में हिंदुओं ने 46 प्रतिशत और दक्षिण भारत में सिर्फ 19 प्रतिशत हिंदुओं का कहना है कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया.


दक्षिण भारत की अगर बात करें तो 20 प्रतिशत हिंदू वोटर्स का कहना है कि उन्होंने बीजेपी की बजाय कांग्रेस का समर्थन किया. इसके अलावा 11 प्रतिशत हिंदुओं का वोट इलाके की स्थानीय पार्टियों को भी गया है. तो वहीं, उत्तर और मध्य इलाकों से अलग दक्षिणी इलाके में हिंदुओं के बीच स्थानीय भाषा को लेकर भी अंतर देखा गया है. सर्वे का कहना है कि यहां पर हिंदू राष्ट्रवादी भावनाओं की कमी है.


भारतीय होने के लिए हिंदू होना जरूरी- सर्वे


इस सर्वे में एक चीज और सामने आई है कि राष्ट्रीय स्तर पर 64 प्रतिशत लोगों का मानना है कि भारतीय होने के लिए हिंदू होना जरूरी है. तो वहीं, मध्य क्षेत्र में ऐसा मानने वाले 84 प्रतिशत हैं और दक्षिण में सिर्फ 42 प्रतिशत लोग ऐसा मानते हैं. इसी तरह हिंदी भाषा को लेकर भी हिंदुओं का मानना है कि भारतीय होने के लिए हिंदी बोलना जरूरी है. इसके अलावा, जो हिंदू कहते हैं कि धर्म उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, ऐसे 52 प्रतिशत लोगों ने साल 2019 में बीजेपी को वोट किया है. 32 प्रतिशत ऐसे लोग भी हैं जिनका मानना है कि धर्म उनके जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं है, उन्होंने भी बीजेपी को वोट किया.


इन पार्टियों को भी मिला हिंदुओं का वोट


राष्ट्रीय दलों के अलावा क्षेत्रीय दलों का समर्थन भी धर्म से जुड़ा है. कई हिंदू मतदाताओं ने बीजेपी और कांग्रेस के अलावा स्थानीय पार्टियों को वोट किया, जिसमें अल्पसंख्यक मतदाता भी शामिल हैं. उदाहरण के तौर पर 14 प्रतिशत बौद्ध लोगों का कहना है कि उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी को वोट किया. 16 प्रतिशत सिखों का कहना है कि उन्होंने साल 2019 शिरोमणि अकाली दल को वोट किया.     


(नोट- ये सर्वे प्यू रिसर्च सेंटर ने 17 नवंबर 2019- 23 मार्च 2020 के बीच भारत में किया था. सर्वे इंटरनेट पर उपलब्ध है.)


ये भी पढ़ें: Assembly Election 2023: त्रिपुरा-मेघालय में हिंदू वोटर्स बिगाड़ सकते हैं किसी का भी खेल? विपक्ष के लिए भी बुरी खबर, चौंकाने वाला सर्वे