नई दिल्लीः यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने आज हिंदू युवा वाहिनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंनें कहा है कि हिंदू युवा वाहिनी बीजेपी का विंग नहीं है. इसके अलावा उन्होंनें हिंदू वाहिनी को बीजेपी के लिए खतरा बताने से भी इनकार किया है.


आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी की हिंदू युवा वाहिनी का लगातार बढ़ता कद बीजेपी के लिए चिंता का सबब हो सकता है क्योंकि हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक सीएम योगी आदित्यनाथ हैं और इसका प्रभाव आम जनता में धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. योगी के सीएम बनने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.


दरअसल यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहले भी हिंदू युवा वाहिनी के बढ़ते कद के खिलाफ विरोध जता चुके हैं और नाम लिए बिना कह चुके हैं कि यूपी के शासन में आउटसाइडर के प्रभाव को बढ़ने नहीं दिया जा सकता है. वहीं मीडिया की जानकारी के मुताबिक कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कानून का पालन करने की जो सलाह दी उसके पीछे भी हिंदू युवा वाहिनी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प ही असली वजह मानी जा रही है.


क्या इसलिए दी सीएम ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को कानून के दायरे में रहने की नसीहत?
कल बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचने से पहले ही हिन्दू युवा वाहिनी और बीजेपी कार्यकर्ता पंडाल में झंडा लगाने को लेकर आपस में भिड़े थे. पंडाल में पहले से हिन्दू युवा वाहिनी का झंडा लगा था जिसे उतारकर बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लगा रहे थे. हालांकि मामला बीच-बचाव से सुलझा लिया गया था लेकिन इससे सीएम खासे नाराज बताए गए. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने कार्यक्रम में सलाह देते हुए कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता और नेता कानून के दायरे में रहें.



ये भी हैं यूपी की अहम खबरें



यूपी: CM योगी ने दी BJP कार्यकर्ताओं को चेतावनी, कहा- हाथ में न लें कानून


अब योगी संभालेंगे यूपी की कानून व्यवस्था, बोले- ‘कुछ लोग हैं जिनकी आदत सुधरी नहीं है’

योगी सरकार को हाईकोर्ट से लताड़, कहा- मांसाहार से नहीं रोक सकते, सरकार बनवाए बूचड़खाने

यूपी में महंगी होगी बिजलीः जुलाई से बिजली दरें बढ़ाने की तैयारी में योगी सरकार

योगीराज में नहीं चलेगा माफियाराज: स्वतंत्रदेव सिंह