Violence in Bangladesh: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हमला हो रहा है. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद ये हमले लगातार बढ़ रहे हैं. इन घटनाओं को लेकर देश की राजनीती में भी हलचल मची हुई है.


इसी बीच कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर पड़ी मोदी सरकार की कीमत बांग्लादेश के हिंदू चुका रहे हैं.


केंद्र सरकार पर साधा निशाना 


बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर पड़ी मोदी सरकार की क़ीमत बांग्लादेश के हिंदू चुका रहे हैं. केंद्र सरकार को हिम्मत दिखाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने PM मोदी को प्रेरणा लेने के लिए इंदिरा गांधी की समाधि पर जाने को कहा है. 


उन्होंने कहा, " बांग्लादेश में हमारे मंदिरों के देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ी जा रही हैं और ये 56 इंच की छाती रखने वाले लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं. ये लोग 1971 को भूल गए हैं. ये लोग इंदिरा गांधी जी को भूल गए हैं. मोदी जी अब तो होश में आ जाइये. मोदी जी आप इंदिरा जी की समाधि पर जाइए और उनसे प्रेरणा लीजिए .


बांग्लादेश ने किया इंकार


ढाका में एक हिंदू नेता की गिरफ्तारी को 'गलत तरीके से' पेश किया गया है और उन्हें विशिष्ट आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया गया है. बांग्लादेश ने अल्पसंख्यक मुद्दों से जुड़े संयुक्त राष्ट्र मंच से यह बात कही. उसने दावा किया कि देश में अल्पसंख्यकों पर कोई सुनियोजित हमला नहीं हुआ है. 


गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ(इस्कॉन) के पूर्व सदस्य और हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को राजद्रोह के एक मामले में चटगांव की छठी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया.