HEAT System: भारत की स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान से हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) सिस्टम के निर्माण, संयोजन, एकीकरण, टेस्ट और सप्लाई के लिए सफलतापूर्वक एक बड़ा आर्डर प्राप्त हुआ है. बता दें कि हाई स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) सिस्टम को ABHYAS के रूप में भी जाना जाता है. 


वहीं इस ऑडर के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को एक नीजी कंपनी के साथ डेवलपमेंट और प्रोडक्शन पार्टनर के रूप में पहचाना जाएगा. बता दें कि ABHYAS का पहला उड़ान टेस्ट मई 2019 में सफलतापूर्वक किया गया था. 


All India Mayors Conference: पीएम मोदी बोले- | All India Mayors Conference: पीएम मोदी बोले- अपने शहर को सुंदर बनाने की करें कोशिश


HCL  है भारत का एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी


हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत का एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी, जो हवाई संयन्त्र निर्माण करता है. इसका मुख्यालय बंगलुरु में है. HAL की सप्लाई और सेवाएँ प्रमुख रूप से भारतीय रक्षा सेनाओं, तटरक्षक तथा सीमा सुरक्षा बल के लिए हैं.